डॉ. देवेन्द्र जोशी स्मृति हिन्दी एवं मालवी साहित्य सेवी सम्मान" संदीप सृजन को

Dr. Devendra Joshi Smriti Hindi and Malvi Sahitya Sevi Samman” to Sandeep Srijan
 
डॉ. देवेन्द्र जोशी
उज्जैन (विनायक फीचर्स)। मध्यप्रदेश लेखक संघ की उज्जैन इकाई के सचिव एवं साहित्य सांदीपनी समाचार पत्र के संपादक डॉ. देवेन्द्र जोशी की स्मृति में मध्यप्रदेश लेखक संघ ,भोपाल  द्वारा साहित्यिक पत्रकारिता के लिये स्थापित सम्मान युवा कवि,पत्रकार एवं विनायक फीचर्स के लेखक संदीप सृजन को प्रदान किया जाएगा।


 डॉ. देवेन्द्र जोशी स्मृति हिन्दी एवं मालवी साहित्य सेवी सम्मान" के अन्तर्गत प्रतिवर्ष सम्मान ग्राहिता को शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र एवं पाँच हजार एक सौ रुपये की राशि बतौर सम्मान निधि प्रदान की जायेगी । ज्ञातव्य है कि डॉ. देवेन्द्र जोशी का निधन गत 10 नवम्बर को हो गया था । 

Dr. Devendra Joshi Smriti Hindi and Malvi Sahitya Sevi Samman” to Sandeep Srijan
यह जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश लेखक संघ उज्जैन के अध्यक्ष प्रो. हरिमोहन बुधौलिया ने बताया कि यह सम्मान कवयित्री सुश्री सीमा देवेन्द्र ने स्थापित किया है | उल्लेखनीय है कि देवेन्द्र जी बहुआयामी साहित्यकार थे जिन्होंने सपूत मालव माटी के, यात्रा संस्मरण, बेमिसाल 50 साल ( महानायक अमिताभ बच्चन का सफर नामा ), जन गण मन की बात ,  तन रागी मन बैरागी, त्यौहार भारत के, बदलता परिदृश्य, उज्जयिनी का सांस्कृतिक वैभव और सिंहस्थ 2016 जैसी अनेक पुस्तकों की रचना की ।

उन्हें साहित्य एवं पत्रकारिता क्षेत्र में कई सम्मान प्राप्त हुए जिनमें मध्यप्रदेश लेखक संघ का इंजीनियर प्रमोद शिरढोणकर विरहमन स्मृति राष्ट्र प्रेरणा सम्मान भी सम्मिलित है ।  म.प्र. लेखक संघ उज्जैन इकाई सचिव डॉ. हरीशकुमार सिंह ने बताया कि डॉ. जोशी स्मृति पहला सम्मान आगामी 5 जनवरी को होने वाले मध्यप्रदेश लेखक संघ के वार्षिक साहित्यकार सम्मेलन में शाश्वत सृजन पत्रिका एवं शब्द प्रवाह के संपादक संदीप सृजन को प्रदान किया जायेगा। हाल ही में श्री सृजन को साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश द्वारा भी सम्मानित किए जाने की घोषणा हुई है।(विनायक फीचर्स)

Tags