डॉ हीरा लाल, अध्यक्ष एवं प्रशासक ग्रेटर शारदा द्वारा हमीरपुर में समीक्षा बैठक एवं स्थलीय निरीक्षण किया गया

Dr. Hira Lal, Chairman and Administrator Greater Sharda conducted a review meeting and field inspection in Hamirpur
 
A review meeting and on-site inspection was conducted in Hamirpur
डॉ हीरा लाल, अध्यक्ष एवं प्रशासक ग्रेटर शारदा द्वारा 20/01/2025 को जनपद हमीरपुर में समीक्षा बैठक एवं स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण किया में पाया गया कि मुख्य नहर कबरई पे 0 से 53 किलोमीटर तक पानी चल रहा है । हमीरपुर -1 इकाई के 6 कुलाबा और हमीरपुर राठ इकाई के 3 कुलावा में पानी चलने लगा है

लेकिन मुख्य नहर से निकलने वाली 10 माइनरों की स्थिति ठीक नहीं है  जो लगभग 30 किलोमीटर लम्बी है किसी भी माइनर पर सही से न कुलावा लगा है और न ही पानी चल रहा है और माइनर भी मौके पर सही नहीं पाया गया उसमे काफ़ी कमियाँ है। जिसपर प्रशासक द्वारा कड़ी नाराजगी जताई गई है और सिंचाई विभागों के अधिकारियों चेतावनी देते हुए ये आदेशित किया गया

A review meeting and on-site inspection was conducted in Hamirpur

कि 1 सप्ताह के अंदर 10 माइनरों का कार्य जल्द से जल्द पूरा करके किसानों के खेत तक पानी पहुंचाए। प्रशासक  द्वारा  हमीरपुर-1  के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें कार्यालय के रख रखाव और साफ सफाई पे नाराजगी व्यक्त किया गया और निष्प्रयोज्य सामग्रियों को जल्द से जल्द नीलामी कराने के आदेश दिए गए।

A review meeting and on-site inspection was conducted in Hamirpur

प्रशासक द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के अंतर्गत आने वाली बहुमूल्य परियोजना समेकित वाटरशेड प्रबंधन कार्यक्रम फेज-2 के लिए हमीरपुर के कृषि विभाग के भूमि संरक्षण अधिकारी के कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया जिसमें  IWMP योजना अंतर्गत कार्य में प्रगति लाने के लिए अधिकारी और कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दी गई , निरक्षण में वित्तीय स्तिथि ख़राब पायी गई शीघ्र कार्य कराकर पैसे को खर्च करने  के लिए आदेशित किया गया । आगामी होने वाली वाटर शेड यात्रा की विधिवत समीक्षा किया गया और मौके पर प्रकाश में आई सारी कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए।

Tags