अनऐडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश की सेक्रेटरी डॉक्टर माला मेहरा को मिला पंडित मदन मोहन मालवीय लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय).यूपीएसए की सेक्रेटरी डॉक्टर माला मेहरा को पंडित मदन मोहन मालवीय लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया ए.एस.आई.एस.सी की एनुअल कॉन्फ्रेंस गोवा में डॉक्टर माला मेहरा, प्रिंसिपल हार्नर कॉलेज लखनऊ को मिला पंडित मदन मोहन मालवीय लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
गोवा में आयोजित काउंसिल की एनुअल कॉन्फ्रेंस एवं एनुअल जनरल मीटिंग में लखनऊ हॉर्नर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर माला मेहरा को शिक्षा क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए पंडित मदन मोहन मालवीय लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से एएसआईएसी के प्रेसिडेंट डॉ शिजाय एवं सेक्रेटरी सुधीर जोशी ने ट्राफी एवं रुपए 25000 का चेक प्रदान कर सम्मानित किया।
डॉक्टर माला मेहरा विगत 38 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं और अपने कार्यों से उन्होंने समाज में एक अलग पहचान बनाई है माला मेहरा का विगत 20 वर्षों से काउंसिल से जुड़ाव है काउंसिल की इंस्पेक्टिंग ऑफिसर इंस्पेक्शन के लिए, आईएससी स्कूल के लिए कोऑर्डिनेटिग कन्वीनर, अध्यक्ष यूथ रोटरी क्लब कार्य करनी सदस्य उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन एवं अन्य कई पदों पर अपनी जिम्मेदारियां का खूबसूरती से निर्वहन करती हैं डॉ माला मेहरा बच्चों को बेहतर विकास के लिए उच्च स्तरीय शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों और क्रियाकलापों में सम्मिलित होने के लिए सदैव प्रेरित करती रहती हैं गरीब बच्चों को शिक्षा के लिए सदैव प्रसन्न संकल्पित रहती हैं हर बच्चा शिक्षित तो यह उनका संकल्प है।
अनऐडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री राजीव तुली, आशिता दास, गीतिका कपूर प्रिंसिपल सैंट टैरेसा कॉलेज श्रीमती रीता खन्ना प्रिंसिपल स्प्रिग डेल, राजेश डिसूजा प्रिंसिपल्स सेंट फ्रांसिस कॉलेज लखनऊ, गैरी डोमिनिक एवरेट डोमिनिक प्रिंसिपल ला मार्टिनियर बॉयज, महेंद्र और नरेंद्र सिंह रानी लक्ष्मी बाई स्कूल लखनऊ ने अपनी शुभकामनाएं दी।
अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने इसे यूपीएसए की उपलब्धि बताया।