डॉ. शंकर सुवन सिंह को शुएट्स विश्वविद्यालय द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान

Dr. Shankar Suvan Singh awarded Certificate of Appreciation by Schuettes University
 
Djjd

प्रयागराज स्थित शुएट्स विश्वविद्यालय ने शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले डॉ. शंकर सुवन सिंह (एसोसिएट प्रोफेसर, फूड प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी) को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें कृतज्ञता दिवस के अवसर पर उनके विशिष्ट योगदान के लिए दिया गया।

Ohf

शुएट्स विश्वविद्यालय ने 17 से 24 अक्टूबर 2024 तक संस्थापक सैम हिग्गिनबॉटम के जन्मोत्सव को कृतज्ञता सप्ताह के रूप में मनाया। सैम हिग्गिनबॉटम, जिनका जन्म 27 अक्टूबर 1874 को हुआ था, ने एग्रीकल्चर इंस्टिट्यूट (अब शुएट्स विश्वविद्यालय) की स्थापना की थी। इस ऐतिहासिक अवसर पर डॉ. शंकर सुवन सिंह ने संस्थापक के जीवन और योगदान पर केंद्रित एक संपादकीय लेख स्वयं लिखा, जिसे विभिन्न प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया।

Msmsm
इस आयोजन के दौरान, डॉ. सिंह ने सदस्य प्रकाशक मंडल के रूप में विश्वविद्यालय के साथ सक्रिय सहभागिता निभाई और सैम हिग्गिनबॉटम के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। उनकी इस रचनात्मक और भावनात्मक अभिव्यक्ति के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिनांक 12 जुलाई 2025 को उन्हें प्रशंसा प्रमाण पत्र भेंट किया।
इस सम्मान के लिए डॉ. शंकर सुवन सिंह ने विश्वविद्यालय प्रबंधन और आयोजन से जुड़ी समस्त टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया।

Tags