Powered by myUpchar

डा. शैली महाजन ने पार्किन्सन रोग में दंत एवं ओरल हाइजीन के बारे में अवगत कराया

Dr. Shaili Mahajan informed about dental and oral hygiene in Parkinson's disease
 
Shje
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।वर्ल्ड पार्किन्सन्स दिवस के अवसर पर डा० राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के न्यूरोलॉजी विभाग द्वारा जागरुकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पार्किन्सन के रोगी एवं उनके तीमारदारों को पार्किन्सन रोग, कारणों, उपचार एवं योग संबंधित जान‌कारी दी गई। न्यूरोलार्ज विभाग के प्रोफेसर डा० दिनकर कुलश्रेष्ठ ने संगोष्ठी का शुभारम्भ किया एवं पार्किनसन के बारे में मूलभूत जाननकारी दी। 
एडिशनल प्रोफेसर डा०अब्दुल कवी ने रोग के उपचार एवं पार्किनसन से सम्बन्धित भ्रान्ति‌यो को उजागर किया। फिजियोलॉजी विभाग की डा० अमीना जैदी एवं प्रोफेसर मनीष वर्मा ने रोग की फिजियोलॉजी के बारे में जानकारी दी। 
योग आचार्य ओम नारायण अवस्थी ने योग के महत्व को बताते हुए पार्किनसन रोग में लाभकारी योग आसनों के बारे में बताया तथा उनके सह‌योगी बने योग आसन करके रोगियों को योग करने की सही विधि से अवगत कराया। 
दन्त रोग विभाग की प्रोफेसर डा. शैली महाजन ने पार्किन्सन रोग में दंत एवं ओरल हाइजीन के बारे में सबको अवगत कराया। उनके साथ डा० श्वेता दंत रोग विभाग से उपस्थित रहे। न्यूरोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डा० पी०के०मौर्या ने संगोष्ठी का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।

Tags