डा शिव मंगल सिंह "मंगल" को नारियल, अंग वस्त्र, प्रतीक चिह्न व सम्मान राशि के साथ "नवोदय शिक्षक रत्न" सम्मान से सम्मानित किया गया
Dr Shiv Mangal Singh "Mangal" was honoured with "Navodaya Teacher Ratna" award along with coconut, clothes, insignia and honorarium
Mon, 24 Mar 2025
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।नवोदय साहित्यिक एंव सांस्कृतिक संस्था, लखनऊ की मार्च 2025, माह की गोष्ठी नवोदय के प्रांगण में, रामपुर से पधारे वरिष्ठ गीतकार जितेंद्र कमल आनंद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
मुख्य अतिथि रामपुर से पधारे वरिष्ठ कवि शिव कुमार चन्दन, व विशिष्ट अतिथि युवा कवि राजवीर सिंह "राज़", बरेली।संचालन सुप्रसिद्ध हास्य कवि गोपाल ठहाका द्वारा किया गया
सरस्वती वंदना वरिष्ठ कवि डा शिव मंगल सिंह "मंगल" द्वारा की गई।
मार्च माह का नवोदय का विशेष सम्मान आदरणीय डा शिव मंगल सिंह "मंगल" को नारियल, अंग वस्त्र, प्रतीक चिह्न व सम्मान राशि के साथ "नवोदय शिक्षक रत्न" सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कवियों में कवियत्री रश्मि श्रीवास्तव "शफ़क" ,शायर जे पी सिंह, जितेन्द्र कमल आनंद, शिव कुमार चन्दन, विभा प्रकाश और राजवीर सिंह, "राज़" को "उर्मिल-अयोध्या" सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सरवर लखनवी,शीला वर्मा, "मीरा", अमर जी विश्वकर्मा, राम शंकर वर्मा, ॠषी श्रीवास्तव, सुरभि सिंह, रवी शंकर भट्ट, आनन्द आकुल आदि ने काव्यपाठ किया।
अंत में आयोजक व संस्था अध्यक्ष अष्ठाना महेश प्रकाश ने आभार व्यक्त किया।
