सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में डाॅ. सदगुरू प्रकाश के निर्देशन में दो शोधछात्रों सन्तोष कुमार तिवारी एवं वर्षा सिं का शोध प्रबन्ध मौखिकी परीक्षा सम्पन्न हुई।

Balrampur. Dr. at Siddharth University. Under the direction of Sadguru Prakash, the dissertation oral examination of two research students Santosh Kumar Tiwari and Varsha Singh was completed.
 
बलरामपुर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में डाॅ. सदगुरू प्रकाश के निर्देशन में दो शोधछात्रों सन्तोष कुमार तिवारी एवं वर्षा सिं  का शोध प्रबन्ध मौखिकी परीक्षा सम्पन्न हुई।
जिसमें वाह्य परीक्षक, अधिष्ठाता विज्ञान संकाय प्रो. प्रकृति राय, जन्तु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. आशुतोष श्रीवास्तव, डाॅ. आशीष श्रीवास्तव, डाॅ. विनीता रावत एवं डाॅ. धर्मेन्द्र सिंह, वनस्पति विज्ञान विभाग की डाॅ. अंकिता श्रीवास्तव , रसायन विभाग के डाॅ.  आजाद कुमार एवं गणित विभाग के डाॅ. अनुज कुमार के साथ  लवकुश पाण्डे, शोध निदेशक डाॅ. अब्दुल हाफिज  शोधछात्रा कुमारी जहीन हसन, स्वेता उपाध्याय एवं मो. मुजम्मिल उपस्थित रहे। मौखिकी के बाद दोनों शोधार्थियों ने कुलपति का आशीर्वाद प्राप्त किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जीपी पांडे ने महाविद्यालय परिवार की तरफ से डाॅ. सदगुरू प्रकाश एवं शोधछात्रों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Tags