लखनऊ एयरपोर्ट पर DRI की बड़ी कार्रवाई, 12.7 किलो हाई-ग्रेड हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त

DRI conducts major operation at Lucknow airport, seizes 12.7 kg of high-grade hydroponic marijuana
 
DRI conducts major operation at Lucknow airport, seizes 12.7 kg of high-grade hydroponic marijuana

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। खुफिया इनपुट के आधार पर DRI, लखनऊ की टीम ने 1 दिसंबर 2025 को थाईलैंड से आई फ्लाइट FD-146 से पहुंचे तीन भारतीय यात्रियों को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान यात्रियों के चेक-इन बैग से कई वैक्यूम-सील पैकेट बरामद हुए। इन पैकेटों में भरे हरे पदार्थ की फील्ड टेस्टिंग की गई, जिसमें वह गांजा (कैनाबिस) पाया गया।

12.7 किलो हाइड्रोपोनिक कैनाबिस की बरामदगी

जप्त किए गए मादक पदार्थ का कुल वजन 12.7 किलोग्राम था। शुरुआती जांच में पता चला कि यह “हाइड्रोपोनिक कैनाबिस” है — ऐसा गांजा जिसे मिट्टी की जगह पोषक तत्वों वाले पानी में नियंत्रित माहौल में उगाया जाता है।
इस विधि से तैयार कैनाबिस सामान्य गांजे की तुलना में अधिक शक्तिशाली (high potency) होता है और इसकी अवैध बाजार में भारी मांग रहती है।जब्त मादक पदार्थ की काली बाज़ार में अनुमानित कीमत करीब ₹12.7 करोड़ बताई गई है।

ftht

तीनों आरोपी NDPS एक्ट में गिरफ्तार

DRI अधिकारियों ने तीनों भारतीय नागरिकों को NDPS अधिनियम, 1985 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। मामले की आगे की जांच जारी है और अधिकारियों द्वारा सप्लाई चेन एवं नेटवर्क का भी पता लगाया जा रहा है।

koo

DRI की लगातार कार्रवाई, छह महीने में 75 किलो से अधिक मादक पदार्थ जब्त

यह हालिया कार्रवाई दर्शाती है कि DRI हवाई मार्ग से होने वाली मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़े तरीके से शिकंजा कस रहा है। पिछले छह महीनों में लखनऊ एयरपोर्ट पर DRI ने 75 किलोग्राम से अधिक अवैध मादक पदार्थ जब्त किए हैं, जिनमें कई बार हाई-क्वालिटी कैनाबिस और अन्य ड्रग्स शामिल रहे हैं।

Tags