ग्वालियर में डीएसपी के ड्राइवर से लूट, एक किमी बोनट पर लटकाया
इसके बाद इशारा कर अपने साथियों को बुलाया और एटीएम कार्ड व 10 हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद जायलो कार (डीएल 12 सीए 5606) में सवार होकर भागने लगे। नरेंद्र ने हिम्मत नहीं हारी और पीछे दौड़ लगा दी। लुटेरे कार में सवार हो गए तो नरेंद्र कार के सामने आ गए, लेकिन लुटेरे उन्हें कार की बोनट पर करीब एक किलोमीटर दूर लटकाकर ले गए।
कार की गति धीमी हुई तो नरेंद्र कूदे। बाद में आनन-फानन पूरे शहर में नाकाबंदी की गई। इस बीच, नरेंद्र के मोबाइल पर दो एसएमएस आए। ¨शदे की छावनी स्थित एचडीएफसी के एटीएम बूथ से इन्हीं लुटेरों ने दो बार में 20 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने ¨शदे की छावनी के आगे वाले रूट पर नाकाबंदी कर लुटेरों को घेर लिया। दो लुटेरे अनीस खान और अल्ताफ खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि उनके तीन साथी भागने में सफल हो गए। दोनों उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले हैं। इसमें से अनीस खान की दुकान है, जबकि इसके अन्य साथी मुंबई में रहकर ओला टैक्सी चलाते हैं। फरार लुटेरों की तलाश में भी टीम लगी है।
