Powered by myUpchar

ग्वालियर में डीएसपी के ड्राइवर से लूट, एक किमी बोनट पर लटकाया

DSP's driver robbed in Gwalior, hung on bonnet for one km
 
DSP's driver robbed in Gwalior, hung on bonnet for one km
ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर के नाका चंद्रवदनी स्थित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के एटीएम बूथ में घुसकर मंगलवार सुबह 10.40 बजे बेखौफ पांच लुटेरों ने डीएसपी मनीष यादव के ड्राइवर (प्रधान आरक्षक) नरेंद्र पलिया को लूट लिया। पहले एक लुटेरा बूथ के अंदर घुसा, जिसने पीछे से एटीएम का गोपनीय पिन देख लिया।

इसके बाद इशारा कर अपने साथियों को बुलाया और एटीएम कार्ड व 10 हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद जायलो कार (डीएल 12 सीए 5606) में सवार होकर भागने लगे। नरेंद्र ने हिम्मत नहीं हारी और पीछे दौड़ लगा दी। लुटेरे कार में सवार हो गए तो नरेंद्र कार के सामने आ गए, लेकिन लुटेरे उन्हें कार की बोनट पर करीब एक किलोमीटर दूर लटकाकर ले गए।

कार की गति धीमी हुई तो नरेंद्र कूदे। बाद में आनन-फानन पूरे शहर में नाकाबंदी की गई। इस बीच, नरेंद्र के मोबाइल पर दो एसएमएस आए। ¨शदे की छावनी स्थित एचडीएफसी के एटीएम बूथ से इन्हीं लुटेरों ने दो बार में 20 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने ¨शदे की छावनी के आगे वाले रूट पर नाकाबंदी कर लुटेरों को घेर लिया। दो लुटेरे अनीस खान और अल्ताफ खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि उनके तीन साथी भागने में सफल हो गए। दोनों उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले हैं। इसमें से अनीस खान की दुकान है, जबकि इसके अन्य साथी मुंबई में रहकर ओला टैक्सी चलाते हैं। फरार लुटेरों की तलाश में भी टीम लगी है। 

Tags