Powered by myUpchar

एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम में विधि विधान से होगी पूजा अर्चना

Worship will be done as per rituals in the program which will last for one week
 
Worship will be done as per rituals in the program which will last for one week
बलरामपुर 02 अप्रैल। श्री राम दरबार एवं मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा विभिन्न स्थानों से होती हुई मंदिर परिसर में आकर समाप्त हुई। एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम में विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी। भंडारे के आयोजन के बाद कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

Worship will be done as per rituals in the program which will last for one week
बुधवार को जिला मुख्यालय से सटे धर्मपुर स्थित झारखंडेश्वर महादेव मंदिर से श्री राम दरबार एवं मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 108 महिलाओं व श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली। मंदिर परिसर से कलश यात्रा का शुभारंभ गेल्हापुर मंदिर महंत बृजानंद महाराज व झारखंडेश्वर नाथ मंदिर महंत भोला बाबा ने किया।

Worship will be done as per rituals in the program which will last for one week

कलश यात्रा उतरौला रोड़ से निकलकर धर्मपुर तिराहा, इंडस्ट्रियल एरिया, जिला उद्योग कार्यालय आदि स्थानों पर होती हुई पुनः मंदिर परिसर में आकर समाप्त हुई। झारखंडेश्वर महादेव मंदिर महंत भोलेबाबा ने बताया कि नगरवासियों के सहयोग से मंदिर परिसर में श्री राम दरबार एवं मां दुर्गा के प्रतिमा की स्थापना की जा रही है।

Worship will be done as per rituals in the program which will last for one week

जिसके उपलक्ष्य में तीन अप्रैल को पूजन एवं अन्नाधिवास, चार अप्रैल को पुष्पाधिवास एवं घृताधिवास, पांच अप्रैल को शोभा यात्रा एवं शैनाधिवास, 06 अप्रैल को पूजन, प्राण प्रतिष्ठा एवं हवन व 07 अप्रैल को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। कलश यात्रा के दौरान केदारनाथ जायसवाल, अशोक गुप्ता, रवि गुप्ता, दीप कुमार कमलापुरी, महेन्द्र केसरवानी, रवि मिश्रा सहित भारी संख्या में महिला व पुरूष श्रद्धालु मौजूद रहे।

Worship will be done as per rituals in the program which will last for one week

Tags