क़ौम की तरक़्क़ी का एकमात्र रास्ता तालीम है : हाजी मो. नफ़ीस इदरीसी

रांची में 27 दिसंबर को आयोजित होगा ऐतिहासिक “मिशन इक़रा” सेमिनार
 
रांची में 27 दिसंबर को आयोजित होगा ऐतिहासिक “मिशन इक़रा” सेमिनार
रांची:
“अंजाम उसके हाथ है आग़ाज़ करके देख,
भीगे हुए परों से परवाज़ करके देख।”

इन्हीं प्रेरक पंक्तियों के संदेश के साथ सामाजिक संस्था अंजुमन इदरीसिया (झारखंड) के तत्वावधान में राजधानी रांची में शनिवार, 27 दिसंबर 2025 को एक दिवसीय ऐतिहासिक “मिशन इक़रा” सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। यह सेमिनार अंजुमन प्लाज़ा हॉल, मेन रोड, रांची में आयोजित होगा।

bhuibhu

सेमिनार का आयोजन आल इंडिया अंजुमन इदरीसिया के संरक्षक जनाब मो. सईद इदरीसी साहब की सरपरस्ती में किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली से पधार रहे अंजुमन इदरीसिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मो. नफ़ीस इदरीसी होंगे। उनके साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी मो. इक़रार इदरीसी, राष्ट्रीय महामंत्री इं. अहमद मुबीन इदरीसी (उत्तर प्रदेश), राष्ट्रीय सचिव हाजी अब्दुल रहमान अख्तर (छपरा), हाजी अय्यूब खलीफा (लोहरदगा), हाजी हफीजुद्दीन इदरीसी एवं हाजी नफ़ीस अनवर इदरीसी भी मौजूद रहेंगे।

विशिष्ट अतिथियों में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. अली अहमद इदरीसी, प्रो. मो. मुस्लिम (सीवान) तथा जनाब शाह अम्बर साहब (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, रिस्क कंसल्टिंग, PwC इंडिया) शामिल होंगे।

सेमिनार में शिक्षा को सामाजिक उन्नति का आधार बताते हुए मुख्य अतिथि हाजी मो. नफ़ीस इदरीसी ने कहा कि “क़ौम की तरक्क़ी का वाहिद तरीका तालीम है। जब तक हम शिक्षा को प्राथमिकता नहीं देंगे, तब तक तरक्क़ी का सपना अधूरा रहेगा।”

serte

इस महत्वपूर्ण सेमिनार में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड से बड़ी संख्या में इदरीसी समाज के गणमान्य लोग भाग ले रहे हैं। पटना से मो. बिलाल (उर्फ पप्पू भाई) और शकील अहमद, दिल्ली से हाजी मो. सगीर, हाजी मो. इसरार, अख्तर हुसैन, हाजी मो. इरशाद, शाहजहांपुर (उ.प्र.) से नक़ी इदरीसी, ताहिर अली, नौशाद हसन, शकील अहमद, हरदोई से हसीन अहमद, गुरसहायगंज (कन्नौज) से नज़र नियाज़ी, तथा कानपुर से मो. परवेज़, मोईन अहमद, ज़मीर अहमद, मो. वसीम सहित अनेक प्रतिनिधि सेमिनार में शामिल होने के लिए रांची पहुँच चुके हैं।

“मिशन इक़रा” सेमिनार का उद्देश्य समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना, युवाओं को मार्गदर्शन देना और एक सशक्त व शिक्षित समाज की नींव रखना है।

Tags