लॉर्ड अय्यप्पा सर्विस सोसायटी के गवर्निंग काउंसिल सदस्यों का चुनाव संपन्न
Election of Governing Council members of Lord Ayyappa Service Society concluded
Mon, 5 Jan 2026
लखनऊ। लॉर्ड अय्यप्पा सर्विस सोसायटी के गवर्निंग काउंसिल सदस्यों का निर्धारित चुनाव 04 जनवरी 2026 को शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक तरीके से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह चुनाव चुनाव अधिकारी श्री सी. जी. नायर की उपस्थिति एवं देखरेख में आयोजित किया गया।
चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत गवर्निंग काउंसिल सदस्य पद हेतु मतदान कराया गया, जिसमें श्री सुरेश नायर, श्री सनील कुमार, श्री सुरेश कुमार एवं श्री राजशेखरन को आगामी तीन वर्षों के कार्यकाल के लिए गवर्निंग काउंसिल सदस्य पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। मतगणना के उपरांत चुनाव अधिकारी द्वारा परिणामों की औपचारिक घोषणा की गई।
चुनाव के दौरान सोसायटी के सदस्यों ने अनुशासन एवं सहयोग का परिचय दिया। संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।
नवनिर्वाचित गवर्निंग काउंसिल सदस्यों ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने तीन वर्षीय कार्यकाल में लॉर्ड अय्यप्पा सर्विस सोसायटी के उद्देश्यों, सेवा कार्यों तथा धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने हेतु पूर्ण निष्ठा, समर्पण एवं ईमानदारी से कार्य करेंगे।
सोसायटी के सदस्यों ने निष्पक्ष एवं सफल चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव अधिकारी श्री सी. जी. नायर के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
