बिजली विभाग ने संविदा कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाया, आक्रोशित कर्मियों ने प्रदर्शन किया
 

Electricity department showed the contract workers the way out, angry workers protested
Electricity department showed the contract workers the way out, angry workers protested
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।  बिजली विभाग ने आउटसोर्सिंग के तहत तैनात 35 संविदाकर्मियों की सेवा समाप्त कर दी। इससे नाराज होकर कर्मचारियों ने अमौसी क्षेत्र की इंद्रलोक कॉलोनी स्थित विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता के कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि दो माह से वेतन न मिलने के बावजूद संविदा खत्म कर दी गई। मलिहाबाद, नादरगंज, इंद्रलोक और मोहनलालगंज से आए मनोज, उमाशंकर, कपिल मिश्रा, संतोष, भानु गौतम, दिलीप व राजेश वर्मा ने बताया कि इस माह से काम पर न करने की बात कह दी गई।

प्रदर्शन में शामिल रिंकी यादव ने बताया कि पहले पति की संविदा पर तैनाती थी। एक साल पहले बीमारी से उनकी जान चली गई। अब वह घर का एकमात्र सहारा हैं। दो छोटे बच्चे हैं। अधीक्षण अभियंता यतेंद्र कुमार ने बताया कि सेवा प्रदाता कंपनी का टेंडर समाप्त हो गया है। कार्यदायी संस्था की एक महीने की अवधि बढ़ा दी गई है। बकाया वेतन भी एक माह में भुगतान कर दिया जाएगा।
परन्तु नौकरी पर रखे जाने का कोई  आश्वासन नहीं मिला है। 
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कर्मचारियों में काफी आक्रोश है जिसको लेकर कर्मचारी प्रदर्शन करने पर मजबूर है।

Share this story