अटल सुशासन पीठ, ल0वि0वि0 द्वारा आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी में एक राष्ट्र, एक चुनाव पर कानूनविद व विशेषज्ञ करेंगे मंथन

In the two-day seminar organized by Atal Good Governance Chair, LUV, legal experts and experts will brainstorm on one nation, one election
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय).लोक प्रशासन विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के विभागाध्यक्ष व अटल सुशासन पीठ के संयोजक प्रो0नंद लाल भारती ने बताया कि अटल सुशासन पीठ , लोक प्रशासन विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा दिनांक 16व 17 नवम्बर, 2024 को  दो दिवसीय एक राष्ट्र, एक चुनाव:सुशासन हेतु एक पहल विषयक संगोष्ठी का आयोजन डी0पी0ए0 सभागार, लोक प्रशासन विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ में किया जाएगा।
विभागाध्यक्ष व संयोजक प्रो0नंद लाल भारती ने कहा कि संगोष्ठी में एक राष्ट्र, एक चुनाव के विभिन्न पहलुओं पर विशेषज्ञों व कानूनविदों द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे। संगोष्ठी का शुभारंभ पूर्वाह्न 11.30 बजे से होगा। संगोष्ठी के प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि ए0के0शर्मा, नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री व विशिष्ट अतिथि  एल0 वेंकटेश्वर लू, अपर मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन होंगे व सत्र की अध्यक्षता प्रो0आलोक कुमार राय, मा0कुलपति , लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ करेंगे।संगोष्ठी में डॉ0राम मनोहर लोहिया संस्थान के पूर्व कुलपति व स्टेट लीड प्रो0बलराज चौहान मुख्य वक्ता के रूप में अपना विशेष व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। संगोष्ठी में देश के कई विश्वविद्यालयों के शिक्षक व शोध छात्र समेत अन्य गणमान्य एक राष्ट्र , एक चुनाव विषय पर मंथन करेंगे।

Share this story