England U19 vs India U19, 5th Youth ODI : मायेस-डॉवकिंस की शानदार बल्लेबाज़ी से इंग्लैंड अंडर-19 ने भारत को हराया, सीरीज़ भारत के नाम 3-2

England Under-19 defeated India due to Mayes-Dawkins brilliant batting, India won the series 3-2
 
England U19 vs India U19, 5th Youth ODI 

England U19 vs India U19, 5th Youth ODI  :  इंग्लैंड अंडर-19 टीम ने पांचवें और अंतिम वनडे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत अंडर-19 टीम को सात विकेट से मात दी। हालांकि, यह मुकाबला गंवाने के बावजूद भारत ने पांच मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम की।  भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरएस अंबरिश की अर्धशतकीय पारी के दम पर 210/9 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड ने 31.1 ओवर में ही तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

इंग्लैंड की आसान जीत में मायेस और डॉवकिंस की भूमिका

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत धीमी रही। दीपेश देवेंद्रन ने जोसेफ मूरेस को महज पांच रन पर आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बेन डॉवकिंस और बेन मायेस ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की।

  • डॉवकिंस ने 53 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए।

  • मायेस ने नाबाद 82 रन की पारी खेली, जिसमें 76 गेंदों में 11 चौके और एक छक्का शामिल था।

डॉवकिंस के आउट होने के बाद रॉकी फ्लिंटॉफ सिर्फ चार रन ही बना सके। लेकिन कप्तान थॉमस रेव ने 37 गेंदों पर 49* रनों की विस्फोटक पारी खेली और मायेस के साथ मिलकर इंग्लैंड को जीत दिलाई।

भारत की धीमी शुरुआत और अंबरिश की जुझारू पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद कमजोर रही।

  • कप्तान आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा मात्र 1-1 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए।

  • इसके बाद वैभव सूर्यवंशी (33 रन) और राहुल कुमार (21 रन) ने कुछ हद तक पारी को संभाला, लेकिन वे बड़ी साझेदारी नहीं निभा सके।

हरवंश पंगालिया (24 रन) और कनिष्क चौहान (24 रन) ने भी टिकने की कोशिश की, लेकिन मिडिल ऑर्डर लगातार लड़खड़ाता रहा। आरएस अंबरिश ने एक छोर संभाले रखा और नाबाद 66 रन बनाए। उन्होंने युद्धजीत गुहा (10 रन) के साथ 68 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई, जिससे भारत सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सका। भारत की पारी 50 ओवर में 210/9 पर समाप्त हुई।

इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने किया संतुलित प्रदर्शन

इंग्लैंड अंडर-19 टीम के गेंदबाज़ों ने कसी हुई गेंदबाज़ी की:

  • एएम फिंच और राल्फी एलबर्ट ने 2-2 विकेट लिए।

  • मैथ्यू फिरबैंक, सेबास्टियन मोर्गन, एलेक्स ग्रीन और एकांश सिंह को 1-1 विकेट मिला।

भारत की ओर से नमन पुष्पक ने 2 विकेट, जबकि दीपेश देवेंद्रन ने 1 विकेट हासिल किया।

सीरीज भारत के नाम, लेकिन आखिरी मैच में हार

हालांकि भारत ने सीरीज 3-2 से जीत ली, लेकिन अंतिम मुकाबले में मिली हार से यह साफ हो गया कि इंग्लैंड की टीम भी मजबूत वापसी करने में सक्षम है। अंबरिश की पारी और शुरुआती झटकों के बावजूद टीम ने लड़ाई लड़ी, मगर डॉवकिंस और मायेस की साझेदारी भारत पर भारी पड़ी।

Tags