England vs India, 3rd Test 4th days : सिराज का धमाका, बुमराह का कैच और मैदान पर गर्मा गया माहौल
Siraj's blast, Bumrah's catch and the atmosphere on the field got heated
Mon, 14 Jul 2025
England vs India, 3rd Test 4th days : लॉर्ड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने अपनी धारदार गेंदबाज़ी से तहलका मचा दिया। मैच के छठे ओवर में सिराज की एक तेज़ और उठती हुई गेंद पर इंग्लिश बल्लेबाज़ बेन डकेट ने मिड ऑन की दिशा में शॉट खेला, लेकिन वहां मौजूद जसप्रीत बुमराह ने शानदार फुर्ती दिखाते हुए एक बेहतरीन कैच लपका और भारत को पहली सफलता दिलाई।
बुमराह के हाथों डकेट के आउट होते ही सिराज का जोश देखते ही बनता था। वह अपने जज़्बात पर काबू नहीं रख सके और जश्न मनाने के दौरान उनका कंधा डकेट से टकरा गया। उनके चेहरे के हाव-भाव देखकर अंपायर ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए एक तरह की चेतावनी दी। इस घटना से यह साफ हो गया कि मैच अब एक नए मोड़ पर पहुंच चुका है और मैदान पर तनाव व रोमांच और गहराएगा।
तीसरे दिन भी गर्मा गया था माहौल
मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद भी कुछ घटनाएं चर्चा का विषय बन गई थीं। इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत के दौरान जैक क्राउली और भारतीय कप्तान शुभमन गिल के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। बुमराह की गेंदबाज़ी के दौरान क्राउली जानबूझ कर समय बर्बाद करते नजर आए। वह बार-बार स्टांस लेने में देर कर रहे थे, जिससे भारतीय खेमे में नाराज़गी देखी गई।
भारतीय खिलाड़ियों ने इसका विरोध किया और कप्तान गिल भी खुलकर सामने आए। इस दौरान क्राउली और गिल के बीच बहस की स्थिति बनी, हालांकि अंपायरों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कर दिया। लेकिन इन घटनाओं की वजह से इंग्लैंड की दूसरी पारी में तीसरे दिन केवल एक ही ओवर संभव हो पाया।
पहली पारी में स्कोर बराबर
गौरतलब है कि दोनों टीमों ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाज़ी की और 387-387 रन बनाकर मुकाबले को पूरी तरह संतुलित कर दिया। अब मुकाबले का रुख चौथे और पांचवें दिन के खेल पर निर्भर करता है, लेकिन जिस तरह का जुनून और तनाव मैदान पर नजर आ रहा है, उससे क्रिकेट प्रेमियों को जबरदस्त रोमांच की उम्मीद है।
