England vs India, 3rd Test : लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन बुमराह का कहर और गेंद को लेकर अंपायर से गिल की तीखी बहस
Bumrah's havoc on the second day of the Lord's Test and Gill's heated argument with the umpire over the ball
Sat, 12 Jul 2025
England vs India, 3rd Test : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन का आगाज भारतीय टीम के लिए बेहद शानदार रहा। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड की पारी को झकझोर कर रख दिया। उन्होंने लगातार तीन महत्वपूर्ण विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया।
पहले दिन इंग्लैंड ने 82 ओवर में 4 विकेट पर 251 रन बना लिए थे। लेकिन दूसरे दिन की शुरुआत में ही इंग्लैंड की उम्मीदों को करारा झटका लगा।
गेंद बदलने को लेकर गिल और अंपायर में बहस
दूसरे दिन के लगभग 10 ओवर पूरे होने के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने अंपायर से गेंद बदलने की मांग की। उनका मानना था कि गेंद अब काफी पुरानी और असंतुलित हो चुकी है। हालांकि अंपायर ने गेंद को हूप टेस्ट (गोलाकार फ्रेम से गुजराकर परीक्षण) के जरिए जांचा और उसे खेलने योग्य मानते हुए बदलाव से इनकार
कर दिया।
इस फैसले से गिल असंतुष्ट दिखे और अंपायर के साथ उनकी गर्म बहस भी कैमरे में कैद हो गई। इस दौरान मोहम्मद सिराज भी स्टंप माइक में यह कहते सुने गए कि गेंद अब 10 ओवर पुरानी हो चुकी है, इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
सोशल मीडिया पर इस घटनाक्रम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस फैसले को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
बुमराह की घातक गेंदबाजी ने बदला खेल का रुख
मैदान पर जैसे ही दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ, इंग्लैंड के जो रूट ने अपनी पारी को 99 से आगे बढ़ाते हुए शतक पूरा किया। लेकिन उनका यह जश्न ज्यादा देर तक नहीं टिका।
जल्द ही जसप्रीत बुमराह ने कप्तान बेन स्टोक्स को बोल्ड कर पहली सफलता दिलाई। इसके बाद उन्होंने शतकवीर जो रूट को भी चलता किया और फिर क्रिस वोक्स को पवेलियन भेजते हुए इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया।
बुमराह की इस घातक गेंदबाजी ने भारत को मैच में एक बार फिर से मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया और लॉर्ड्स के मैदान पर दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट देखने को मिला।
यह मुकाबला अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचता दिख रहा है, जहां भारतीय गेंदबाज अपनी लय में हैं और इंग्लैंड को जल्दी समेटने के इरादे से आगे बढ़ रहे हैं।
