जो रूट 99 रन बनाकर नाबाद लौटे और अगले दिन की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर अपना 37वां टेस्ट शतक पूरा किया। उन्होंने यह शतक 199 गेंदों में 10 चौकों की मदद से पूरा किया। रूट की इस पारी ने उन्हें टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की सूची में शामिल कर दिया है, और उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ और भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ (36 शतक) को पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं, भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक (11) के रिकॉर्ड में भी उन्होंने स्मिथ की बराबरी कर ली। हालांकि रूट को जसप्रीत बुमराह ने 104 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया।
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़
सचिन तेंदुलकर – 51
जैक कैलिस – 45
रिकी पोंटिंग – 41
कुमार संगकारा – 38
जो रूट – 37
भारतीय गेंदबाजों की दमदार शुरुआत
मैच की शुरुआत में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने नई गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया। युवा तेज़ गेंदबाज़ नीतीश कुमार रेड्डी ने जैक क्राउली को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई, फिर उन्होंने बेन डकेट को भी पवेलियन भेजा।
लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने 2 विकेट पर 84 रन बना लिए थे। जो रूट और ओली पोप क्रीज पर डटे हुए थे। इसी दौरान भारतीय खेमे को एक झटका तब लगा जब विकेटकीपर ऋषभ पंत की उंगली में जसप्रीत बुमराह की गेंद लग गई और उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली।
रूट और पोप की सधी हुई साझेदारी
दूसरे सत्र में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने संयमित और समझदारी भरी बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। जो रूट और ओली पोप के बीच 109 रनों की अहम साझेदारी हुई। चायकाल तक इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 153 रन था।
भारत की वापसी और स्टोक्स-रूट की जोड़ी
चायकाल के बाद रविंद्र जडेजा ने ओली पोप (44) को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने हैरी ब्रूक (11) को बोल्ड कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। स्कोर 172/4 होने के बाद भारत को उम्मीद थी कि वे दिन के अंतिम घंटे में और विकेट गिरा सकते हैं।
हालांकि कप्तान बेन स्टोक्स और जो रूट ने शानदार संयम दिखाते हुए पांचवें विकेट के लिए 79 रनों की नाबाद साझेदारी की और इंग्लैंड को और कोई नुकसान नहीं होने दिया।
निर्णायक टेस्ट में बढ़त की होड़
यह मुकाबला पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है, जिससे यह टेस्ट निर्णायक बन गया है। दोनों टीमें जीत की ओर कदम बढ़ाने के लिए पूरा दम लगा रही हैं।
जो रूट की शानदार पारी ने इंग्लैंड को ठोस शुरुआत दी है, वहीं भारतीय गेंदबाजों को अगले दिन नई रणनीति के साथ वापसी करनी होगी।