England vs India, 4th Test : भारतीय टीम को बड़ा झटका: आकाश दीप भी चोटिल, चौथे टेस्ट से बाहर होने की संभावना

Big blow to Indian team: Akash Deep also injured, likely to be out of fourth test
 
: आकाश दीप

England vs India, 4th Test :  भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड दौरे पर एक और बड़ा झटका लगा है। युवा तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप पीठ दर्द के चलते चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। इससे पहले अर्शदीप सिंह भी चोट के कारण टीम से बाहर हो चुके हैं। अब दोनों तेज़ गेंदबाज़ों की अनुपस्थिति में हरियाणा के अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया गया है।

लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान आकाश दीप को गेंदबाजी करते समय पीठ में दर्द महसूस हुआ। यह दर्द पहले भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान हो चुका है, जिसके चलते वे तीन महीने तक मैदान से दूर रहे थे। इस बार भी दर्द की तीव्रता ऐसी रही कि उन्हें मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम जाना पड़ा।

टीम प्रबंधन ने पहले से ही यह तय कर लिया था कि जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में केवल तीन टेस्ट मैच खेलेंगे। ऐसे में अगर बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट में मैदान पर उतरते हैं, तो आकाश दीप को आराम दिया जाएगा। वहीं, ओवल टेस्ट में बुमराह की जगह आकाश दीप की वापसी हो सकती है—बशर्ते वह फिट हों।
मैनचेस्टर रवाना होने से पहले टीम इंडिया ने एक नेट सेशन आयोजित किया, जिसमें आकाश दीप ने गेंदबाजी नहीं की। टीम के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने उनकी स्थिति को लेकर जानकारी दी और बताया कि गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने नेट्स में गेंदबाजी की ताकि बल्लेबाजों को अच्छी प्रैक्टिस मिल सके।
आकाश दीप की गैरमौजूदगी भारतीय गेंदबाजी क्रम के लिए चिंता का विषय बन गई है। उनकी जगह टीम में शामिल किए गए अंशुल कंबोज के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव नहीं है। ऐसे में बुमराह पर अतिरिक्त दबाव आना तय है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम प्रबंधन चौथे टेस्ट के लिए क्या रणनीति अपनाता है। क्या जसप्रीत बुमराह को एक और मैच के लिए मैदान में उतारा जाएगा, या टीम अंशुल कंबोज को डेब्यू का मौका देगी? इस सबके बीच, भारत की जीत की उम्मीदें अब अनुभवी खिलाड़ियों के कंधों पर आ टिकी हैं।

Tags