जन्माष्टमी के पावन अवसर पर कृष्ण बाल लीला के रंग से सराबोर हुआ पूरा परिसर
 

On the auspicious occasion of Janmashtami, the entire campus was drenched in the colours of Krishna Bal Leela
On the auspicious occasion of Janmashtami, the entire campus was drenched in the colours of Krishna Bal Leela
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)। जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर एस.के.डी. एकेडमी की पाँचों शाखाओं में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राधा कृष्ण के बाल रूप की छवि धारण किए इन बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण के बालरूप की अप्रतिम झांकी प्रस्तुत की।
झांकी में आर्ट एंड क्राफ्ट के अंतर्गत बनाए गए भगवान कृष्ण के वस्त्र आभूषण, बांसुरी, मुकुट और मटकी ने स्कूल परिसर में द्वापर युग को पुनः जिवंत कर दिया।  
इस दौरान समूह के निदेशक श्री मनीष सिंह जी ने सभी को जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर बधाई दी। 
उप निदेशक श्रीमती निशा सिंह और सह निदेशक श्रीमती कुसुम बत्रा ने छात्रों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान समस्त शिक्षक एवं स्टाफ भी उपस्थित रहा।

Share this story