पर्यावरण दिवस कार्यक्रम संपन्न
Environment Day program concluded
Sat, 7 Jun 2025
बहादराबाद, हरिद्वार/लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। ग्राम गंग दासपुर, बहादराबाद मे आयोजित पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला नेहरू युवा केंद्र एवं खेल मंत्रालय हरिद्वार के बैनर तले वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर ठाकुर अंकुल चौहान के निर्देशन में वृक्षारोपण लगाकर पर्यावरण को संतुलित करने की संकल्पता दौरे गई।
इस अवसर पर अंकित ठाकुर, अंकुश ठाकुर, आदित्य सैनी, राम यश ठाकुर, कार्तिक ठाकुर अमरीश चौहान एवं प्रियांशु ठाकुर आदि पर्यावरण प्रेमियों ने उपस्थित होकर सहयोग दिया।
अंत में जिला नेहरू युवा एवं खेल मंत्रालय हरिद्वार की निदेशक शैलेश भट्ट,वित्त अधिकारी धर्म सिंह रावत एवं एन, वी, आई अंकुल चौहान ने सहयोगियों का आभार प्रकट किया।
अंत में जिला नेहरू युवा एवं खेल मंत्रालय हरिद्वार की निदेशक शैलेश भट्ट,वित्त अधिकारी धर्म सिंह रावत एवं एन, वी, आई अंकुल चौहान ने सहयोगियों का आभार प्रकट किया।
