Powered by myUpchar

राजकीय इंटर कालेज, वेणीमाधव इंटर कालेज एवं आर आर इंटर कालेज में बोर्ड की कपियों का मूल्यांकन शुरू

Evaluation of board answer sheets started in Government Inter College, Venimadhav Inter College and RR Inter College
 
Evaluation of board answer sheets started in Government Inter College, Venimadhav Inter College and RR Inter College
हरदोई (अम्बरीष कुमार सक्सेना)  बुधवार को राजकीय इंटर कालेज हरदोई में मूल्यांकन प्रभारी राजीव मिश्रा ने बताया कि 87 उप प्रधान परीक्षक 920 परीक्षक उपस्थित रहे लगभग 9000 कापियाँ मूल्यांकित की गई  आर आर इंटर कालेज में सह उप नियंत्रक सत्येंद्र सिंह ने जानकारी दी कि 73 उपप्रधान परीक्षक 445 परीक्षकों द्वारा 11178 कापियाँ जांची गईं। वहीं वेणीमाधव इंटर कालेज हरदोई मूल्यांकन  केन्द्र की उपनियंत्रक गीता शुक्ला ने बताया कि हमारे  केन्द्र में 64 उप प्रधान परीक्षक तथा 290 परीक्षकों द्वारा 10480 कापियां मूल्यांकित कराई गईं। 


उप नियंत्रक श्याम नारायण यादव ने बताया कि यू पी बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन जिले में तीन  मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं जी आई सी हरदोई, में इन्टर की  वेणीमाधव इ कालेज तथा आर आर इ कालेज हरदोई में हाईस्कूल की कापियों का मूल्यांकन किया जायेगा  वेणीमाधव इंटर कालेज में 137891 कापिया जांचने के लिए 80 उप प्रधान परीक्षक,817 परीक्षक लगायें गये हैं। इसी तरह आर आर इंटर कालेज में 126512 कापियाँ 76 उप प्रधान परीक्षक 739 परीक्षक मूल्यांकन करेंगे जबकि जी आई सी में 83 उप प्रधान परीक्षक मूल्यांकन करायेंगे।

तीनों ही केन्द्रों में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। सह उप नियंत्रक सुधाकर बाजपेई ने कहा कि कापियों का मूल्यांकन छात्र हित को ध्यान में रख कर करना है गलती पर शासन द्वारा इस वर्ष कड़े कदम उठाए गए हैं।पारिश्रमिक में कटौती के साथ अनुशासतमक कार्य वाही हो सकती है। इस अवसर पर राजेश तिवारी, राजीव मिश्रा, संयुक्त मोर्चा शिक्षक संघ हरदोई के सह संयोजक राजबीर सिंह, प्रधानाचार्य सुमन द्विवेदी, शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री सत्यम दीक्षित, मुन्ना लाल पाल, आदि उप प्रधान परीक्षक, परीक्षक उपस्थित रहे।

Tags