छावनी परिषद द्वारा चलाई जा रही शाम की ओपीडी,एक नई पहल
इस कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक राठौर द्वारा किया गया। मेजर जनरल जे.देव नाथ तथा ब्रिगेडियर सौमित पटनायक ने सीईओ अभिषेक राठौर के कामों की सराहना की। उन्होने कहा कि शाम की ओपीडी से छावनी क्षेत्र की जनता को अत्यधिक लाभ मिलेगा। अभिषेक राठौर, मुख्य अधिशासी अधिकारी एवं उप मुख्य अधिशासी अधिकारी आर.पी.सिंह ने कहा कि काफी समय से सदर व्यापार मंडल तथा क्षेत्र की जनता शाम की ओपीडी खोलने की मंाग की रही थी। इनकी मांगों को देखते हुए यह ओपीडी शुरू की गई है।
सांयकालीन ओपीडी में डा. मनीष यादव, जीडीएमओं, डा. आस्था ंिसंह, होम्यौपैथिक फिजीशियन, डा. प्रिया डेंटल सर्जन, डा. अभिषेक सिंह, डेंटल सर्जन, डा. नीरज अग्रवाल आयुवेदिक फिजीशियन, शुभम सिंह, फिजियोथेरेपिस्ट की नियुक्ति की गई है।
सतवीर सिंह राजू सदर व्यापार मंडल ने समस्त व्यापारियों तथा छावनी क्षेत्र की जनता से शाम को खोली गई ओपीडी के लिए दिल से आभार व्यक्त किया है।
Also Read - Virat kohli fined for sam konstas
इस मौके पर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अजुंम आरा, सुमन वैश्य, रूपा देवी, रतन सिघानियां एवं पूर्व सदस्यगण, जगदीश प्रसाद, संजय कुमार वैश्य, अमित शुक्ला, उपस्थित रहे। समस्त पूर्व उपाध्यक्ष एवं समस्त पूर्व सदस्य ने छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी को इस नेक कार्य के लिए बधाई दी। इसके अतिरिक्त छावनी परिषद कार्यालय का स्टाफ तथा छावनी परिषद सार्वजनिक चिकित्सालय के आर.एम.ओ डा.एस.सी.जोशी भी उपस्थित रहे।