कैंसर से हर साल देश में नौ लाख मौत- प्रो. एमके गुप्ता

केजीएमयू के रेडिएशन आंकोलॉजी विभाग के स्थापना दिवस समारोह में एम्स ऋषिकेश के डॉ. एमके गुप्ता ने दिया प्रो.जीएन अग्रवाल ऑरेशन 
 
Every year nine lakh people in the country die from cancer- Prof. MK Gupta
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेडिएशन आंकोलॉजी विभाग का 38वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर एम्स ऋषिकेश में रेडिएशन आंकोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रो. एमके गुप्ता ने  प्रो.जीएन अग्रवाल ऑरेशन दिया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केजीएमयू माननीय कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद और विशिष्टि अतिथि के रूप में संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के डीन प्रो. शालीन कुमार मौजूद रहे।प्रो. एमके गुप्ता ने कहा कि देश में हर साल कैंसर के करीब 15 लाख नए मरीज मिलते हैं। इनमें से नौ लाख की मौत हो जाती है। इसके पीछे बड़ी वजह इलाज के लायक संसाधन नहीं जुटा पाना भी है।

हालत यह है कि बरेली के कैंसर पीड़ित मरीज को कई जनपद पार करके इलाज के लिए लखनऊ आना पड़ता है। इसका समाधान राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के पास है। आयोग हर मेडिकल कॉलेज में रेडिएशन आंकोलॉजी विभाग को अनिवार्य कर सकता है। इससे हर जनपद में कैंसर के इलाज की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि रेडिएशन आंकोलॉजी विभाग में जल्द ही लीनियर एक्सीलरेटर मशीन लगेगी। इससे वेंटिंग वाले मरीजों को राहत मिलेगी। प्रो शालीन कुमार ने विभाग से जुड़ी अपनी यादें साझा की। उन्होंने कहा कि छात्रों को उन्नत शिक्षा के साथ साथ मधुर व्यवहार भी सीखना चाहिए।

समारोह के दौरान विभाग के कर्मियों को पुरस्कार दिए गए। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में सम्मिलित रहे -संदीप मिश्रा, प्रियंका शर्मा, प्रियंका गौतम, एकता मौर्या, अवधेश कुमार यादव, अमित कुमार, शीबा फातिमा। POCT के सहयोग के लिए अमित अग्रवाल, कैंप संचालन के लिए राजेंद्र मौर्या, निर्मल कुमार, छात्रों में ओमल वाजपेई और आस्था शर्मा।विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव गुप्ता ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की। समारोह में विभिन्न संकाय सदस्यों की उपस्थिति रही।

Tags