पर्यावरण संतुलन के लिए सभी को वृक्षारोपण करना चाहिए: अम्बरीष सक्सेना

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद शाहाबाद में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता शपथ के साथ हुई, जिसे स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर अम्बरीष कुमार सक्सेना एवं अशरफ अली खां ने दिलाया। इस दौरान नगर पालिका के कर्मचारियों को सफाई निरीक्षक दीपक कुमार द्वारा स्वच्छता बैग वितरित किए गए।
“वृक्ष नहीं तो जीवन नहीं” - अम्बरीष कुमार सक्सेना
श्री अम्बरीष सक्सेना ने पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि वृक्ष जीवन के आधार हैं, क्योंकि ये हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदूषण मुक्त और स्वस्थ समाज की स्थापना तभी संभव है, जब हम अधिक से अधिक वृक्ष लगाएँ और उनकी देखभाल करें। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि “यदि हमें आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और स्वस्थ भविष्य देना है, तो हमें आज से ही वृक्षारोपण को अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा।”
प्लास्टिक प्रदूषण पर केंद्रित है 2025 का विश्व पर्यावरण दिवस
इस अवसर पर अम्बरीष सक्सेना ने बताया कि 2025 का विश्व पर्यावरण दिवस का मुख्य फोकस प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक आज हमारे खाद्य पदार्थों, पीने के पानी और यहाँ तक कि हमारे शरीर में भी प्रवेश कर चुका है।
उन्होंने “बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन” अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि यह मुहिम लोगों को प्लास्टिक के उपयोग को कम करने, पुन: प्रयोग करने और पुनर्चक्रण के लिए प्रेरित कर रही है। इस वैश्विक प्रयास का उद्देश्य है कि प्लास्टिक के दुष्प्रभावों को उजागर कर समाधान की ओर अग्रसर हुआ जाए।
वृक्ष धरा के भूषण हैं, करते दूर प्रदूषण हैं
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हम पर्यावरण को संतुलित बनाए रखना चाहते हैं तो हमें केवल वृक्ष लगाने ही नहीं, बल्कि उनकी सही देखभाल भी करनी होगी। उन्होंने कहा, “वृक्ष धरा के भूषण हैं और ये प्रदूषण को कम कर हमें एक निरोगी जीवन प्रदान करते हैं।”
इस मौके पर अमरूद, बेल और सागौन सहित विभिन्न पौधों का वृक्षारोपण नगर पालिका परिसर में किया गया।
अन्य मुख्य उपस्थित लोग
इस कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक दीपक कुमार, लेखाकार असद खां, जेई विजय कृष्ण यादव, हाशिम बाबू, अभिषेक सिंह, वहीद खां, फजील खां, नेहाल, अंसार सहित अनेक नगरपालिका कर्मी उपस्थित रहे।
स्वच्छता रैली से दिया गया जागरूकता का संदेश
कार्यक्रम की शुरुआत में नगर के मुख्य क्षेत्र घंटाघर चौराहे से एक स्वच्छता रैली भी निकाली गई, जिसमें नागरिकों को स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्त जीवन और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया।