वी हेल्प फ़ाउंडेशन की ‘झुग्गी पाठशाला’ का परीक्षा परिणाम वितरण समारोह सम्पन्न

The results distribution ceremony of We Help Foundation's 'Slum School' has been successfully concluded.
 
The results distribution ceremony of We Help Foundation's 'Slum School' has been successfully concluded.
लखनऊ।  वी हेल्प फ़ाउंडेशन द्वारा संचालित सामाजिक शिक्षा अभियान “झुग्गी पाठशाला” के अंतर्गत झुग्गी-बस्तियों में रहने वाले वंचित एवं अशिक्षित बच्चों के लिए आयोजित परीक्षाओं का परिणाम वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर बच्चों को उनके शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर परीक्षाफल प्रदान किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

संस्था द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य समाज के उन बच्चों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुँचाना है, जो आर्थिक व सामाजिक कारणों से मुख्यधारा की शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। ‘झुग्गी पाठशाला’ के तहत अनुभवी शिक्षकों द्वारा बच्चों को नियमित रूप से शिक्षण दिया गया। साथ ही पुस्तकों, स्टेशनरी, अध्ययन सामग्री एवं अन्य आवश्यक शैक्षणिक सुविधाएँ पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।

वी हेल्प फ़ाउंडेशन के संस्थापक नावेद अहमद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि“बच्चा चाहे किसी भी परिवेश में जन्म ले, उसकी प्रतिभा समान होती है। यदि उसे सही मार्गदर्शन और अवसर मिल जाए तो झुग्गी में रहने वाला बच्चा भी आईएएस-आईपीएस जैसे उच्च पदों तक पहुँच सकता है। यही मेरा सपना है, जिसे मैं वर्ष 2024 से महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के आशीर्वाद से साकार करने का प्रयास कर रहा हूँ। आगे की सफलता ईश्वर के हाथ में है।”

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली, अब्बास अली महदी (कुलपति, ऐरा यूनिवर्सिटी), प्रो. शाउदुल हसन, उबैद अहमद, जावेद अहमद, सबीहा अहमद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अतिथियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ‘झुग्गी पाठशाला’ जैसे प्रयास समाज में शिक्षा की समानता और सामाजिक उत्थान की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। समारोह के अंत में बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया और उन्हें आगे भी शिक्षा से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया गया।

Tags