लोहड़ी पर मानवता की मिसाल: जन समाज सेवा संस्था ने मेडिकल कॉलेज में मरीजों संग मनाया पर्व

An example of humanity on Lohri: Jan Samaj Seva Sanstha celebrated the festival with patients in the medical college
 
fghgh
लखनऊ।  आज दिनांक 13 जनवरी 2026, मंगलवार को लोहड़ी के पावन पर्व के अवसर पर जन समाज सेवा संस्था द्वारा मेडिकल कॉलेज, लखनऊ में उपचाररत मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए जलपान कराकर तथा लोहड़ी बनाकर सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सरदार रणजीत सिंह ने कहा कि लोहड़ी का पर्व आपसी प्रेम, भाईचारे और सौहार्द को बढ़ाने वाला त्योहार है। यह पर्व केवल पंजाबियों तक सीमित नहीं है, बल्कि जहाँ भी सार्वजनिक रूप से लोहड़ी मनाई जाती है, वहाँ सभी धर्मों और वर्गों के लोग उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हैं।

kl;kl

उन्होंने कहा कि जिन आयोजनों में जाति-पात और ऊँच-नीच से ऊपर उठकर केवल मानवता को सर्वोपरि माना जाता है, ऐसे पर्वों में सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। लोहड़ी नई ऊर्जा और सकारात्मकता का प्रतीक है, जिसे लोग गिद्धा, भांगड़ा, पंजाबी बोलियों और लोकगीतों के माध्यम से उल्लासपूर्वक मनाते हैं।

kopi

संस्था के कर्मठ सदस्य सुनील कुमार अग्रवाल ने कहा कि आज के दौर में व्यक्ति इतना व्यस्त हो गया है कि वह दूसरों के दुःख-सुख में सहभागी नहीं हो पाता। ईश्वर की अपार कृपा से संस्था के सभी सदस्य एवं उनके परिवार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस सेवा कार्य से जुड़ पाए हैं।कार्यक्रम के दौरान रेनू श्रीवास्तव ने उपचाररत मरीजों एवं उनके परिजनों को लोहड़ी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर सरदार कमलजीत सिंह, मनरीत सिंह एवं बलवंत सिंह उपस्थित रहे।

Tags