पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० द्वारा डेनमार्क में आयोजित 15वें "वर्ल्ड फायर फाइटर्स गेम्स-2024" में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उ०प्र० अग्निशमन तथा आपात सेवायें के कर्मियों को सम्मानित किया गया
 

Director General of Police, Uttar Pradesh honored the Uttar Pradesh fire and emergency services personnel who performed outstandingly in the 15th "World Fire Fighters Games-2024" held in Denmark
Director General of Police, Uttar Pradesh honored the Uttar Pradesh fire and emergency services personnel who performed outstandingly in the 15th "World Fire Fighters Games-2024" held in Denmark
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। प्रशान्त कुमार, पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० द्वारा दिनांकः 07.09.2024 से 14.09.2024 तक ऑलमबर्ग, डेनमार्क में आयोजित 15वें "वर्ल्ड फायर फाइटर्स गेम्स-2024" में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक प्राप्त करने वाले उ०प्र० अग्निशमन तथा आपात सेवायें के कर्मियों को पुलिस मुख्यालय में सम्मानित किया गया तथा पदक प्राप्त करने वाले कर्मियों को पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० का प्रशंसा चिन्ह प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी।

उक्त प्रतियोगिता में उ०प्र० अग्निशमन तथा आपात सेवायें के कर्मियों को 12 पदक प्राप्त हुये। पदक प्राप्त करने वाले कर्मियों का विवरणः- मुख्य आरक्षी चालक आनन्द प्रताप सिंह, नियुक्ति फायर स्टेशन लालगंज, रायबरेली को शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो व 100 X4 मीटर रिले रेस में गोल्ड मेडल प्राप्त हुये।

 मुख्य आरक्षी चालक धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, नियुक्ति फायर स्टेशन सिविल लाइन्स, प्रयागराज को 400 मीटर व 100X4 मीटर रिले रेस में गोल्ड तथा 100 मीटर व 200 मीटर रेस में सिल्वर मेडल प्राप्त हुये।
 आरक्षी फायरमैन जितेन्द्र कुमार यादव, नियुक्ति अग्निशमन मुख्यालय लखनऊ को जैवलिन थ्रो में गोल्ड, ट्रिपल जम्प में सिल्वर, 67 कि०ग्रा० भार वर्ग कुश्ती में सिल्वर व डिस्कस थ्रो में ब्रॉज मेडल प्राप्त हुये।

Share this story