जिला स्वास्थ्य समिति की कार्यकारी समिति की बैठक सम्पन्न

The meeting of the executive committee of the District Health Committee has concluded.
 
jlh
बलरामपुर। जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले की सभी ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा इकाइयों के अधीक्षक, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर (बीपीएम), ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर (बीसीपीएम), अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम), जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत संचालित समस्त स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। सीएमओ ने मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के आयोजन, उसमें आने वाले मरीजों की संख्या, दी जा रही चिकित्सकीय सुविधाओं तथा जांच एवं उपचार की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर जनपद की प्रगति, डाटा फीडिंग की स्थिति एवं अद्यतन जानकारी को लेकर संबंधित अधिकारियों से समीक्षा करते हुए समय से सही एवं पूर्ण डाटा अपलोड सुनिश्चित करने को कहा।

oloii

बैठक में आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड निर्माण की प्रगति, पात्र लाभार्थियों की पहचान तथा योजना के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं पर भी चर्चा की गई। सीएमओ ने निर्देश दिए कि शत-प्रतिशत पात्र परिवारों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएं, जिससे कोई भी पात्र लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित न रहे। इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों के उपचार, भुगतान प्रक्रिया एवं शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर भी जोर दिया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं का निरंतर अनुश्रवण एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करें तथा शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का जमीनी स्तर पर सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार कर आमजन को समयबद्ध, पारदर्शी एवं सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Tags