जिला स्वास्थ्य समिति की कार्यकारी समिति की बैठक सम्पन्न
बैठक के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत संचालित समस्त स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। सीएमओ ने मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के आयोजन, उसमें आने वाले मरीजों की संख्या, दी जा रही चिकित्सकीय सुविधाओं तथा जांच एवं उपचार की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर जनपद की प्रगति, डाटा फीडिंग की स्थिति एवं अद्यतन जानकारी को लेकर संबंधित अधिकारियों से समीक्षा करते हुए समय से सही एवं पूर्ण डाटा अपलोड सुनिश्चित करने को कहा।

बैठक में आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड निर्माण की प्रगति, पात्र लाभार्थियों की पहचान तथा योजना के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं पर भी चर्चा की गई। सीएमओ ने निर्देश दिए कि शत-प्रतिशत पात्र परिवारों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएं, जिससे कोई भी पात्र लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित न रहे। इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों के उपचार, भुगतान प्रक्रिया एवं शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर भी जोर दिया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं का निरंतर अनुश्रवण एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करें तथा शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का जमीनी स्तर पर सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार कर आमजन को समयबद्ध, पारदर्शी एवं सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
