पूर्व विधायक बब्बू ने फीता काटकर बाइक शोरूम का किया उद्घाटन

Former MLA Babbu inaugurated the bike showroom by cutting the ribbon
 
Former MLA Babbu inaugurated the bike showroom by cutting the ribbon

हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना)  सोमवार को विधानसभा शाहाबाद क्षेत्र के ग्राम तिऊर, शिरोमणि नगर में ए० एस० होंडा शो रूम का उद्घाटन पूर्व विधायक ने फीता काट कर किया। पूर्व विधायक बब्बू ने कहा, ए०एस० होण्डा शोरूम के खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अनेक लाभ मिलेगे। यह शोरूम न केवल ग्रामीणों को सुविधा प्रदान करेगा बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देगा।

उन्होंने कहा ए० एस० होण्डा शोरूम के खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणों को अब पसंदीदा होण्डा दोपहिया वाहन खरीदने के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा, होंडा कम्पनी की मोटर साइकिलें एंव स्कूटी अब आसानी से आपके नजदीक ए० एस० होंडा शो रूम में मिलेगी। जिससे आपको समय की बचत, साथ ही वाहनों के सर्विसिंग की सुविधा भी आसानी से उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा यह शोरूम रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा और स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा। शोरूम की उत्कृष्ट ग्राहक सेवा से ग्रामीणों को लाभ होगा। बताते चले कि उक्त ए० एस० होंडा शोरूम प्रोपराइटर बिलाल खां पूर्व विधायक आसिफ खां बब्बू के भतीजे है।

 पूर्व विधायक ने शोरूम प्रोपराइटर बिलाल खां को इस पहल के लिए बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की‌ कामना करते हुए कहा, कि आपकी इस पहल से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की जिंदगी में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। होंडा शोरूम प्रोपराइटर ने बताया उनके शोरूम पर हर कलर व हर डिजाइन की प्रत्येक गाड़ियाँ उपलब्ध है। ग्राहकों को कम कागज़ी कार्यवाही करते हुए फाइनेन्स की सुविधा उपलब्ध होगी।

उन्होंने बताया तुरन्त फाइनेन्स और तुरन्त डिलीवरी तथा गाड़ी की होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही विशेष त्योहारों पर छूट मिलेगी। ए० एस० होंडा शो रूम प्रोपराइटर बिलाल खां, शब्बन‌ खां, आरिफ खां गुड्डू, आकिल खां ने आये आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभासद लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, आदित्य गौतम, साजिद खान, इमरान खान, अशोक यादव, प्रधान भगवान दीन राठौर, विनोद पाठक, गोलू सिंह, सुखबीर सिंह, संजय तिवारी, सुनील कुमार, चन्द्रपाल सिंह, दीपू सिंह बरखेडा, नरेश कुमार, दिनेश मिश्रा, अवनीश राजपूत, सेवा गुप्ता, श्याम रस्तोगी, आशीष बाजपेयी आदि सहित सैकड़ों की संख्या क्षेत्रीय संभ्रांत जन उपस्थित रहे।

Tags