पूर्व विधायक ने गरीबो की दुआओ के साथ मनाया जन्मदिन,जरूरतमंदों को किया जैकेट वितरण

Former MLA celebrated his birthday with the blessings of the poor, distributed jackets to the needy
 
Former MLA celebrated his birthday with the blessings of the poor, distributed jackets to the needy
हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना)  15 जनवरी को पूर्व विधायक आसिफ खाँ बब्बू का जन्मदिन केक काटकर हर्षोउल्लास के साथ उनके आवास मोहल्ला बालायकोट में मनाया गया।इस मौके पर पूर्व विधायक ने सैकड़ों जरूरतमंदों को जैकेट वितरित करके उनकी दुआएं ली। बुद्धवार को कई सभासदो,सहयोगियों एवं समर्थकों की मौजूदगी में पूर्व विधायक बब्बू ने अपना जन्मदिन केक काटकर मनाया।

सुबह से ही पूर्व विधायक की लोकप्रियता और स्नेह के कारण उनके आवास पर सैकड़ों की तादाद मे समर्थकों ने आसिफ खाँ बब्बू को फूल मालाओं से लाद दिया।समर्थकों ने तुम जियो हजारों साल ....एक सुर मे कहकर अपने नेता को बधाई दी।इस मौके पर गरीबो को ठंड के प्रकोप से बचाव के लिए 1500 लोगों को जैकेट वितरण करते हुए पूर्व विधायक ने भावविभोर होकर कहा कि ईश्वर ने मानव को जीवन परोपकार कार्य हेतु दिया है।

हमें किसी ना किसी खुशी के अवसर पर गरीब और असहाय लोगों की सेवा कर अपने खुशी को व्यक्त करना चाहिए क्योकि एक जरूरतमंद की सेवा से मिली दुआ से बड़ी ताकत किसी मे नही होती।उन्होंने कहा कि मेरे प्रति लोगो के प्रेम के लिये मैं सदैव उनका ऋणी रहूंगा।उन्होंने अपने जन्मदिन पर शुभकामनाये देने वालो का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर सैकड़ों शुभचिंतको ने उपहार भेट कर उनकी दीर्घायु होने की कामना की।इस मौके पर कई सभासदों ने पूर्व विधायक के आवास पर उन्हें शुभकामनाएं भेंट की।इस अवसर पर आलोक पाठक,अखिलेश गुप्ता,दिनेश मिश्रा ,दीपक दीक्षित,तौकीर वेग,पंकज मिश्रा,देवेश अवस्थी,सत्यवीर शुक्ल,सभासद लक्ष्मी त्रिपाठी,आदित्य गौतम,इच्क्षाराम,पूर्व सभासद किशन कुमार,संजय तिवारी,कमलेश एडवोकेट,रामनाथ गौतम,अमित गुप्ता एडवोकेट,रामजी,भरत,सेवा गुप्ता,रघुवीर सिंह,नन्हा त्रिवेदी,दीपू सिंह,मोनू मिश्रा,रमेश,गौरव सूरी,पप्पू गुप्ता,शिव कुमार गुप्ता,नीरज आदि मौजूद रहे।

Tags