लखनऊ मंडल में यूपी बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षा 2026 को लेकर जल्द खुलेगी ‘प्रयोग परामर्श हेल्पलाइन’
UP Board Practical Exam 2026: 'Prayog Parivahan Mahavidyalaya' to open soon for UP Board Practical Exam
Wed, 7 Jan 2026
लखनऊ। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा 2026 में सम्मिलित होने वाले विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों की शंकाओं के समाधान हेतु लखनऊ मंडल में शीघ्र ही एक दिवसीय ‘प्रयोग परामर्श हेल्पलाइन’ स्थापित की जाएगी। यह जानकारी मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि यह हेल्पलाइन संयुक्त शिक्षा निदेशक, लखनऊ मंडल कार्यालय में स्थापित की जाएगी, जिसमें भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान विषयों के विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे। हेल्पलाइन के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक परीक्षाओं में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए आवश्यक सुझाव एवं मार्गदर्शन दिया जाएगा।

संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में तथा उप शिक्षा निदेशक रेखा दिवाकर के मार्गदर्शन में विषय विशेषज्ञों की टीम विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान करेगी।
गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार लखनऊ मंडल की यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षाएं 24 जनवरी 2026 से 1 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी।
लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, उन्नाव एवं रायबरेली जनपदों के सभी परीक्षार्थी इस हेल्पलाइन का लाभ उठा सकेंगे।
हेल्पलाइन पर कॉल कर विद्यार्थी अपने प्रायोगिक कार्यों के रिवीजन, उत्तर पुस्तिका में प्रयोग लिखने की विधि, वेटेज के अनुसार तैयारी तथा सामान्य त्रुटियों से बचने संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
यूपी बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षा में प्रत्येक विषय (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान) के लिए कुल 30 अंक निर्धारित हैं। इनमें से 15 अंक बाह्य परीक्षक (एक्सटर्नल एग्जामिनर) द्वारा तथा 15 अंक आंतरिक परीक्षक (इंटरनल एग्जामिनर) द्वारा दिए जाते हैं।
डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि मेरिट सूची में स्थान पाने में प्रयोगात्मक परीक्षाओं के अंक अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसी उद्देश्य से यह प्रयोग परामर्श हेल्पलाइन स्थापित की जाती है, ताकि विद्यार्थी अपने प्रयोगात्मक कार्यों को सही ढंग से प्रस्तुत कर सकें।
उल्लेखनीय है कि जेडी लखनऊ मंडल कार्यालय द्वारा विगत कई वर्षों से यह एक दिवसीय प्रयोग परामर्श हेल्पलाइन संचालित की जा रही है, जिससे मंडल के हजारों विद्यार्थी लाभान्वित होते रहे हैं।
यह हेल्पलाइन विद्यार्थियों को विज्ञान के मूल मंत्र “विज्ञान—आओ करके सीखें” से जोड़ने का कार्य भी करती है।
— डॉ. दिनेश कुमार
मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी, लखनऊ मंडल 🌹🙏🏻
