Powered by myUpchar

सेल्फ डिफेन्स के प्रभावी तरीको को समझाया जिनसे व्यक्ति जरूरत पड़ने पर खुद की सहायता कर सके

Explained effective methods of self-defense so that a person can help himself when needed
 
Explained effective methods of self-defense so that a person can help himself when needed
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।विधि संकाय, लखनऊ विश्वविद्यालय के दोनों इकाइयों के स्वयं सेवकों ने शिविर के छठवें दिन 26.03.2025 बौद्धिक सत्र के लिए इंदिरागाँधी प्रतिष्ठान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई एवं वहां आयोजित 'महिला सशक्तिकरण ' विषय पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के वक्तव्य सुने।

बुधवार का यह कार्यक्रम इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान के सभागार में वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष के शासनावधि में सरकार एवं उत्तरप्रदेश पुलिस के सम्मिलित प्रयास से अपराधों में होने वाले कमियों, महिला सुरक्षा में पुलिस की भूमिका एवं महिला सशक्तिकरण के विषय पर आधारित था 
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लखनऊ महानगर की महापौर श्रीमती  सुषमा   खर्कवाल थी उन्होंने अपने उद्बोधन में महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस एवं उत्तरप्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। इसी क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक श्रीमती पद्मजा चौहान लखनऊ विश्वविद्यालय की वीमेन स्टडीज की निर्देशक प्रो. मानिनी श्रीवास्तव , डीसीपी क्राइम कमलेश दीक्षित सहित अन्य पदाधिकारियों ने महिला सुरक्षा को लेकर चर्चा की एवं पुलिस द्वारा उठाये गए कदमों पर प्रकाश डाला।

स्वयंसेवकों ने इसी कार्यक्रम में महिला हेल्पलाइन 1090 की टीम के द्वारा प्रायोजित नुकड़़ नाटक को देखा जिसमे महिलाओ पर होने वाले ऐसिड अटैक एवं घरेलू हिंसा की मार्मिक व्यथा को दर्शाया गया था। उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स के जवानों ने चाकू से हमले या बंदूक के हमले से निपटने के लिए सेल्फ डिफेन्स के प्रभावी तरीको को समझाया जिनसे व्यक्ति जरूरत पड़ने पर खुद की सहायता कर सके।

इंदिरागाँधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम के समापन के पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ चन्द्र शेखर राय एवं डॉ. शशिप्रभा जोशी  ने भी स्वयं सेवकों को वापस रसूलपुर लेकर पहुंचे। वहां पहुंचकर दोनों कार्यक्रम अधिकारियों ने स्वयंसेवकों को उत्साह बढ़ाने हेतु सम्बोधित किया एवं  महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार साझा किये। साथ ही उन्होंने स्वयंसेवकों को घर-घर लोगों में  महिला सशक्तिकरण के उन पहलुओं पर विचार साझा किया तथा जागरूक किया। आज के कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।

Tags