प्राचीन घंटाघर के सुंदरीकरण की मांग को पूर्ण होने पर जताया आभार

Expressed gratitude on fulfillment of demand for beautification of ancient clock tower
 
Expressed gratitude on fulfillment of demand for beautification of ancient clock tower
हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना)  उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकारियों द्वारा शनिवार को शाहाबाद चेयरमैन प्रतिनिधि व पूर्व विधायक आसिफ खां बब्बू को शाल ओढ़ाकर और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।


  शाहाबाद नगर का प्राचीन घंटाघर एक लंबे समय से कुछ तकनीकी समस्या के कारण बंद पड़ा था।जिसको लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकारियों ने चेयरमैन प्रतिनिधि आसिफ खा को एक ज्ञापन देकर इसके सुंदरीकरण की मांग रखी गई थी।चेयरमैन प्रतिनिधि व पूर्व विधायक बब्बू ने इस प्राचीन धरोहर के रूप में घंटाघर का सुंदरीकरण करवाया और बाहर के कुशल कारीगरों को बुलाकर घंटाघर की सुंदर घड़ी और इसको बजने की समुचित व्यवस्था करवाई।

जब घंटाघर की घड़ी में लाइटिंग के साथ टन टन की आवाज आई तो इस कार्य से नगरवासी काफी खुश हुए।जिसको लेकर व्यापारियों ने पूर्व विधायक बब्बू को सम्मानित करके उनका आभार व्यक्त किया।पूर्व विधायक को सम्मानित करने वालों में अध्यक्ष महेंद्र सिंह राणा,महामंत्री संदीप गुप्ता,उपाध्यक्ष नीरज नरूला,उपाध्यक्ष रामू राठौर,मंत्री विशाल गुप्ता,संगठन मंत्री राजन राठौर के साथ प्रीतेश दीक्षित,शिवम बाजपेई,सौरभ आदि मौजूद रहे।

Tags