नगर पालिका सभागार में पूर्व सैनिकों की बैठक आयोजित, नारी सशक्तिकरण और 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर चर्चा

Ex-servicemen meeting held in Nagar Palika Auditorium, discussion on women empowerment and success of 'Operation Sindoor'
 
Ex-servicemen meeting held in Nagar Palika Auditorium, discussion on women empowerment and success of 'Operation Sindoor'
लखीमपुर खीरी/लखनऊ ब्यूरो (आर. एल. पांडेय):
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के तत्वावधान में नगर पालिका सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के अनेक पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न मनाया गया, साथ ही नगर कोतवाली के सामने एक सेल्फी प्वाइंट के निर्माण की योजना पर चर्चा की गई। यह सेल्फी प्वाइंट देश की दो जांबाज महिला अधिकारी — विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी को समर्पित होगा, ताकि समाज में नारी सशक्तिकरण को प्रोत्साहित किया जा सके।

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव ने पूर्व सैनिकों के योगदान को नमन करते हुए कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि जो सैनिक राष्ट्र सेवा के लिए वर्षों तक अपने घर-परिवार से दूर रहते हैं, उनके सामाजिक और पारिवारिक योगदान को सम्मान मिलना चाहिए। इसी भावना के तहत उन्होंने पूर्व सैनिकों को गृहकर और जलकर में छूट देने की घोषणा की। साथ ही, जहां भी पूर्व सैनिकों के आवास बने हैं, वहां सड़क निर्माण को प्राथमिकता देने का आश्वासन भी दिया।

डॉ. इरा श्रीवास्तव द्वारा दिए गए ये वचन पूर्व सैनिकों के प्रति न केवल सम्मान का प्रतीक हैं, बल्कि उनके प्रति नगर प्रशासन की संवेदनशीलता और जागरूकता को भी दर्शाते हैं।

बैठक के दौरान डॉ. इरा श्रीवास्तव को नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में दो सफल वर्षों के लिए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, लखीमपुर खीरी की ओर से हार्दिक आभार और शुभकामनाएं प्रकट की गईं।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:

  • कर्नल सी. पी. मिश्रा (संरक्षक)

  • दिनेश चंद्र शर्मा (अध्यक्ष)

  • सूबेदार विनोद कुमार तिवारी (अ.प्रा.) (सचिव)

  • मुनेन्द्र शर्मा (उपाध्यक्ष)

  • मनोज कुमार त्रिवेदी (संगठन मंत्री)

  • मनोज मिश्रा (कोषाध्यक्ष)

  • वारंट ऑफिसर अवधेश वर्मा,

  • डॉ. अश्विनी गुप्ता, राकेश कुमार, विनोद कुमार वर्मा, उमाकांत पांडे,

  • सूबेदार आर. के. पांडे, रोहित शुक्ला, राम शंकर गौड़, प्रद्युम्न शुक्ला, आर. पी. शुक्ला सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

Tags