Powered by myUpchar
पिछले साल भीषण गर्मी के कारण बिजली की मांग में एक तिहाई वृद्धि हुई: रिपोर्ट
Power demand increased by one-third last year due to extreme heat: Report
Wed, 9 Apr 2025

नई दिल्ली, : देश में पिछले साल अप्रैल से जून तक भीषण गर्मी वाले महीनों में बिजली की मांग इससे पिछले वर्ष की तुलना में 10.4 प्रतिशत अधिक रही। इस वृद्धि में एयर कंडीशनर (एसी) के बढ़ते उपयोग का योगदान लगभग एक तिहाई रहा। मंगलवार को जारी एक नई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
वैश्विक ऊर्जा ¨थक टैंक 'एम्बर्स ग्लोबल इलेक्टि्रसिटी रिव्यू' के छठे संस्करण में यह भी कहा गया कि 2024 में वैश्विक बिजली की मांग में वृद्धि के लगभग पांचवें हिस्से के लिए भीषण गर्मी जिम्मेदार रही और इसके कारण ही जीवाश्म ईंधन आधारित बिजली उत्पादन में 1.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इससे वैश्विक बिजली क्षेत्र के उत्सर्जन में 1.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई,
जिससे 22.3 करोड़ टन कार्बन डाइआक्साइड उत्सर्जन बढ़ गया और कुल उत्सर्जन 14.6 अरब टन के रिकार्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। रिपोर्ट में कहा गया कि गर्मी संबंधित मांग को छोड़ दिया जाए तो जीवाश्म ईंधन (कोयला) आधारित बिजली उत्पादन में केवल 0.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि स्वच्छ ऊर्जा से 96 प्रतिशत मांग पूरी हुई और यह मांग अधिक तापमान के कारण नहीं बढ़ी थी।