Gay से मर्द कैसे बनें फराह के मियां?

हमारी इंडियन सोसाइटी में अक्सर उन लड़कों को लोग मज़ाक-मज़ाक में गे बोलने लगते हैं, जो लड़कियों की तरह हरकतें करते हैं... इसे ऐसे समझिए कि अगर किसी लड़के की चाल लड़कियों जैसी है, उसकी आवाज़ पतली है या वो किसी लड़के की तरफ अट्रैक्शन रखता है तो उसे गे समझ लिया जाता है... हालांकि, होता है ये सिर्फ मज़ाक में ही... किसी भी लड़के को गे तब तक नहीं माना जा सकता, जब तक कि वो लड़का खुद ये न कह दे कि वो गे है या फिर वो किसी सेम जेंडर वाले शख़्स के साथ रिश्ते में ना आ जाए...
खैर, इतनी बात हमने आपको क्यों बताई, इसकी वजह मालूम है आपको? नहीं न, अरे दरअसल बात ही कुछ ऐसी है कि हमें Gay समाज की बातें करनी पड़ रही है... फराह खान को तो आप जानते ही होंगे ना? अरे वही बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर जो हैं... जिन्होंने अपनी कोरियोग्राफी से कई स्टार्स के कैरियर बनाए हैं... दरअसल, उन्होंने अपने पति शिरीष कुंदर को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है, जो अब चर्चा में आ गया है... चलिए बताते हैं कि उन्होंने ऐसा क्या कहा है...
पहले ज़रा ये तस्वीर देखिए, पहली नजर में ऐसा लगता है कि कोई दुल्हन अपनी फीमेल फ्रेंड के साथ तस्वीर में है, लेकिन जब आप इस तस्वीर को गौर से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि इस तस्वीर में तो एक पति-पत्नी हैं... हमारी तरह ये शक़ फराह खान को भी हुआ था, जब उन्होंने शिरीष कुंदर को पहली बार देखा था...
जी हां, लाफ्टर शोज़ में हंस-हंसकर अपनी एक अलग ही पहचान बनाने वालीं अर्चना पूरन सिंह के साथ फूडी इंटरव्यू के दौरान फराह ने शिरिष संग अपनी लव स्टोरी बयां की... फराह ने इस इंटरव्यू में खुलासा किया कि छह महीने तक मुझे लगा कि वो यानी शिरीष कुंदर गे हैं... इसी वजह से फराह खान उनसे नफरत करती थीं... लेकिन ये नफरत मोहब्बत में कैसे बदल गई, ये न फराह को मालूम चला और ना ही शिरीष को...
आपको बता दें कि फराह खान और शिरीष कुंदर साल 2004 में आई शाहरुख खान की फिल्म 'मैं हूं ना' की शूटिंग के दौरान एक दूसरे से मिले थे... शिरीष कुंदर इस फिल्म में एक एडिटर के तौर पर काम कर रहे थे... बस यहीं से शुरूआत होती है एक ऐसी मोहब्बत की जो आगे चलकर इतनी कामयाब हो जाएगी, ये किसी को नहीं पता था...
वैसे फराह और शिरीष की शादी में कई दिलचस्प किस्से हैं... फराह ने मज़ाक में कहा कि शिरीष ने कभी उनसे माफी नहीं मांगी क्योंकि वो कभी गलत नहीं होते... इसके बावजूद, दोनों के बीच गहरी समझ और प्यार है... उनके बीच झगड़े होने के बाद भी, दोनों ने हमेशा एक-दूसरे का साथ दिया है... फराह ने ये भी शेयर किया कि अगर वो फोन पर होती हैं, तो शिरीष बाहर चले जाते हैं, जो उनके रिश्ते की छोटी-छोटी नोंकझोंक को बताता है...
आपको बताते चलें कि फराह और शिरीष तीन बच्चों के पेरेंट्स हैं... बेटियां दिवा और आन्या, और बेटा ज़ार... उन्होंने 2008 में आईवीएफ टेक्निक के ज़रिये अपने बच्चों का वेलकम किया था... ये कपल अपने बच्चों के साथ एक खुशहाल जिंदगी बिता रहा है, और फराह का मानना है कि उनके बच्चों ने उनकी जिंदगी को और भी खुशनुमा बना दिया है...
खैर, फराह खान और शिरीष कुंदर की ये प्यारी सी लव स्टोरी दिखाती है कि हर रिश्ते में उतार-चढ़ाव होते हैं, लेकिन प्यार और समझ से सब कुछ संभाला जा सकता है... उनकी शादीशुदा जिंदगी के 20 सालों का सफर Inspirational है, जिसमें दोनों ने हर मुश्किल का सामना एक-दूसरे के साथ किया है...