लविवि विधि छात्रावास में विदाई समारोह तथा पूर्ववर्ती छात्रों के मिलन का हुआ सफल आयोजन 
 

Farewell ceremony and alumni meeting successfully organized in Lviv Law Hostel
Farewell ceremony and alumni meeting successfully organized in Lviv Law Hostel
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ( आर एल पाण्डेय ).लखनऊ विश्वविद्यालय   द्वितीय परिसर में स्थित होमी जहांगीर भाभा विधि छात्रावास में  "दशविदानिया"(विदाई समारोह)   तथा पूर्ववर्ती छात्रों के मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में  विधि संकाय के एल०एल०बी (पंचवर्षीय), एल०एल०बी (त्रिवर्षीय), तथा  एल०एल०एम के छात्र और विधि की क्षेत्र में असाधारण  उपलब्धियां प्राप्त करने वाले पूर्ववर्ती छात्रो को सम्मानित किया गया। इस मौके पर छात्रावास के पूर्व छात्र रहे 40 जज, 8 असिस्टेंट प्रोफेसर और वह अन्य प्रतिष्ठित अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे लखनऊ विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय जी ने न केवल  छात्रों को सम्मानित किया बल्कि उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस मौके पर लखनऊ विश्वविद्यालय द्वितीय परिसर के निदेशक प्रो. आर के सिंह, डी एस डब्ल्यू प्रो. संगीता साहू, चीफ प्रोवोस्ट प्रो.अनूप कुमार सिंह,  और होमी जहांगीर भाभा विधि छात्रावास की प्रोवोस्ट डॉ. अर्चना सिंह व सहायक प्रोवोस्ट इं. ओ पी सिंह और इं. शैलेंद्र सोनकर जी उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम के माध्यम से उन छात्रों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने विधि के क्षेत्र में उल्लेखनीय समर्पण, नवाचार और उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है। अभूतपूर्व शोध से लेकर विश्वविद्यालय में महत्वपूर्ण योगदान तक, सम्मानित छात्रो ने महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है और दूसरों के लिए  प्रेरणा के स्रोत बनकर उबरे  हैं।

माननीय कुलपति महोदय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि होमी जहांगीर भाभा विधि छात्रावास विधि के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है जो भविष्य  के लिए प्रेरणा स्रोत साबित होंगे। उन्होंने कहा छात्रों की लगन, उन्हें निश्चित ही जीवन में सफलता के मार्ग पर अग्रसर करेगी। इसके साथ ही  चीफ प्रोवोस्ट प्रो.अनूप कुमार सिंह,ने स्वागत अभिभाषण में छात्रों  की मेहनत को सराहते हुए समस्त अंत:वासी छात्रो को कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया । 

कार्यक्रम के अंत में होमी जहांगीर भाभा विधि छात्रावास की प्रोवोस्ट डॉ. अर्चना सिंह ने इस आयोजन की सरहना की तथा विधि एवं समाज कल्याण में अपना उत्कृष्ट योगदान देने के लिए प्रेरित किया। छात्रों को शुभकामनाएं दी एवं समारोह में शिरकत करने वाले सभी अतिथियों एवं छात्रों को धन्यवाद किया। 

इस कार्यक्रम में हॉस्टल के अंतः वासीयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। तथा सभी अंतःवासी हर्षोल्लास से पूर्ण थे।

Share this story