डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस सम्पन्न

Farmer's Day concluded under the chairmanship of DM
 
Farmer's Day concluded under the chairmanship of DM

बलरामपुर। कृषकों की शिकायतों व समस्याओं का प्रमुखता के साथ निस्तारण एवं कृषि क्षेत्र में कृषकों के महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किए जाने आदि के संबंध ने आयोजित किसान दिवस में डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में संपन्न हुआ

इस दौरान डीएम ने उपस्थित कृषक बंधुओ के सुझाव तथा शिकायत एवं समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
उन्होंने कृषक बंधुओ द्वारा कृषि क्षेत्र में दिए गए सुझाव को क्रियान्वित किए जाने हेतु कार्ययोजना बनाए जाने का निर्देश दिया।
किसान दिवस में कृषक बंधुओ को जैविक खेती के विषय में संपूर्ण जानकारी प्रदान किए जाने हेतु विशेष रूप से कार्यशाला आयोजित किए जाने का निर्देश दिया। 
उन्होंने कहा कि कृषि विभाग एवं कृषि से जुड़े विभाग योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए कृषकों को योजनाओं से जोड़े , जिससे उत्पादकता बढ़ाने के साथ-साथ कृषक की आय में वृद्धि आएं। 
इस दौरान उन्होंने किसान दिवस से अनुपस्थित मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं भूमि संरक्षण अधिकारी को स्पष्टीकरण दिए जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता , परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला कृषि अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, लीड बैंक मैनेजर,जिला कृषि अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य व अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Tags