31 जनवरी से पहले किसान करवाए फॉर्मर रजिस्ट्री- उप कृषि निदेशक

Farmers should get their farmer registry done before 31st January- Deputy Agriculture Director
 
31 जनवरी से पहले किसान करवाए फॉर्मर रजिस्ट्री- उप कृषि निदेशक
बलरामपुर। किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए फॉर्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य है। जिसके बाद उन्हें बिना रुकावट के सम्मान निधि की किश्तें मिलती रहेगी। यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक ने बताया कि अब सम्मान निधि का लाभ पाने के लिए किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री करवाना अनिवार्य है। जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी है।

मोबाइल एप्प के माध्यम से होगी रजिस्ट्री 

उप कृषि निदेशक ने बताया कि किसान अपने मोबाइल में एप्प डाउनलोड कर के भी फॉर्मर रजिस्ट्री कर सकते है। जिसके लिए अपने मोबाइल में तीन एप्प फॉर्मर रजिस्ट्री यूपी, एफसी आरडी सर्विस व हस्ताक्षर डाउनलोड करना होगा। जिसके माध्यम से किसान घर बैठे आसानी से अपनी रजिस्ट्री करवा सकते है। 


फॉर्मर रजिस्ट्री करने का यह होगी प्रक्रिया

किसानों को सबसे पहले फॉर्मर रजिस्ट्री यूपी ऐप को खोलना होगा। जिसके बाद सर्वप्रथम साइन अप करके अपनी आईडी क्रिएट करेगा। आईडी बनने के लिए यूजर आईडी में अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड आठ अंकों का डालना होगा। साइन अप होने के बाद  फार्मा रजिस्ट्री एप पर जाकर साइन इन करेगा यूजर आईडी, पासवर्ड डालकर और दिए गए विवरण को ध्यान पूर्वक भरना होगा। अंत में सक्सेसफुली होने के पश्चात एनरोलमेंट नंबर प्राप्त होगा। वही किसानों का रजिस्ट्रेशन होगा। 


 प्रगतिशील किसान ले सकते है प्रशिक्षण

उप कृषि निदेशक ने बताया कि  रजिस्ट्री में कृषक व उसके पिता का नाम दर्ज होगा। उसके स्वामित्व वाले सभी गाटा संख्या, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर आदि दर्ज होगा। सह खातेदार होने की स्थिति में गाटा में किसान का अंश और मोबाइल नंबर भी दर्ज कराना होगा।सभी जमीनों का रिकॉर्ड आधार से लिंक कर दिया जाएगा। इसके बाद किसानों का गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। प्रगति शील किसान राजकीय कृषि बीज भण्डार पर इसका प्रशिक्षण लेकर अपनी ग्राम सभा में किसनो की फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं।

सम्मान निधि के साथ ही मिलेगा अन्य लाभ

फॉर्मर रजिस्ट्री करने के बाद न सिर्फ लाभार्थी को न सिर्फ किसान सम्मान निधि का लाभ मिलेगा साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा, एमएसपी बिक्री, कृषि अवसंरचना फंड जैसी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा।

Tags