Powered by myUpchar

अवैध मकान गिराने की मांग को लेकर किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

Farmers staged a sit-in protest demanding demolition of illegal houses
 
Farmers staged a sit-in protest demanding demolition of illegal houses
हरदोई। अवैध रूप से सरकारी जमीन पर बने मकान को गिराने को लेकर किसानों ने तहसील में दिया  धरना , एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।  इस बारे में अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह  ने कहा कि  मजिस्ट्रेट टीम गठित करने की मांग एसडीएम  शाहाबाद से की गई है, शीघ्र ही अवैध मकान गिराया जाएगा कस्बा पिहानी के रामलीला के निकट गाटा संख्या 663 में नगर पालिका परिषद के रास्ते के भूमि पर बने अवैध रूप से मकान को गिराने जो को लेकर भारतीय किसान यूनियन सम्राट के राष्ट्रीय अध्यक्ष  राम प्रकाश सहित लगभग दो सैकड़ा किसानों ने तहसील में प्रदर्शन किया।
आपको बताते चले की नगर पालिका के क्षेत्र में रामलीला मैदान के निकट सरकारी रास्ते की भूमि पर भू माफिया सईक अवैध रूप से पक्का निर्माण कर मकान बना रखा है। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने कई बार मकान खाली करने की नोटिस दी है ,परंतु अपनी दबंगई के दम पर अभी तक मकान खाली नहीं किया है। अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने इस संबंध में बताया कि गाटा संख्या 663 पर सईक ने अवैध निर्माण कर मकान बना रखा है। सारी कानूनी कार्रवाई पूरी हो चुकी है।एसडीएम शाहाबाद की ओर से मजिस्ट्रेट टीम गठित करने करने की मांग की गई है। जल्द ही अवैध मकान को गिरा दिया जाएगा। इसी को लेकर भारतीय किसान यूनियन सम्राट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम प्रकाश के नेतृत्व में दो सैकड़ा किसानों ने तहसील में प्रदर्शन कर, अवैध रूप से बने सरकारी जमीन में मकान गिरने की बात एसडीएम शाहाबाद दीक्षा जोशी से कहीं। एसडीएम शाहाबाद दीक्षा जोशी ने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं था, शीघ्र ही अधिशासी अधिकारी पिहानी अमित कुमार सिंह से जानकारी कर, अवैध रूप से बने  मकान को गिराया जाएगा।

Tags