फेडेक्‍स ने लखनऊ में छोटे एवं मझोले उद्यमों को बढ़ा सोचने और स्‍मार्ट शिपिंग करने के लिये सशक्‍त किया

FedEx empowers small and medium enterprises in Lucknow to think big and ship smart
 
FedEx empowers small and medium enterprises in Lucknow to think big and ship smart
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। दुनिया की सबसे बड़ी एक्सप्रेस ट्रांसपोर्टेशन कंपनी फेडरल एक्सप्रेस कॉर्पोरेशन (FedEx) उत्तर भारत के उभरते शहरों में छोटे और मझोले उद्यमों (SMEs) को नवाचार के साथ आगे बढ़ने और वैश्विक बाजारों तक पहुँचने में मदद कर रही है। इसके लिए कंपनी ने ‘SME Connect’ नामक पहल की है, जो उभरते बिजनेस हब्स में विशेष रूप से तैयार लॉजिस्टिक समाधान, डिजिटल टूल और रणनीतिक जानकारियाँ लेकर पहुँच रही है।

फेडेक्स के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग, कस्टमर एक्सपीरियंस और एयर नेटवर्क - MEISA क्षेत्र) नितिन नवनीत तातीवाला ने कहा, “जब एसएमई अपनी महत्वाकांक्षाएं तेज़ी से बढ़ा रहे हैं, तो हम भी स्मार्ट समाधानों, मजबूत ढांचे और गहरे जुड़ाव के साथ उसी रफ्तार में काम कर रहे हैं। SME Connect के ज़रिए हम सिर्फ पार्सल नहीं पहुंचा रहे हैं, बल्कि उद्यमों की आकांक्षाओं को वैश्विक मंच पर उड़ान भरने का अवसर दे रहे हैं।


वर्ष 2019 में शुरू हुई एसएमई कनेक्‍ट पहल अब एक जानकारी साझा करने वाले मंच से आगे बढ़कर एक प्रभावशाली प्लेटफॉर्म बन गई है। वित्‍तीय वर्ष 25 में, फेडेक्स ने इस कार्यक्रम को और ज़्यादा व्यक्तिगत और व्यावसायिक चुनौतियों से जुड़ा बनाने के लिए ‘संपर्क’, ‘अनुभव’ और ‘मंत्रा’ जैसे नए प्रारूप शुरू किए हैं। ये प्रारूप व्यापार की ज़रूरतों के अनुरूप तैयार किए गए हैं और डिजिटल युग में उन्हें वैश्विक अवसरों से जोड़ते हैं। 


यह पहल भारत सरकार की ‘इनवेस्ट इंडिया’, ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ और ‘डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट हब’ जैसी पहलों के साथ भी सहकार्य कर रही है। इससे क्षेत्रीय निर्यात केंद्रों और विभिन्न क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा मिल रहा है। हैं। 
यह लखनऊ जैसे शहरों में निर्यात के क्षेत्रीय केन्‍द्रों और सेक्‍टर विशेष की तरक्‍की को बढ़ावा देती हैं। अब तक एसएमई कनेक्‍ट के तहत भारत के 55 शहरों में 58 कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें 5,000 से अधिक एसएमई उद्यमियों और संभावित ग्राहकों से सीधा संवाद किया गया है।


दुनिया की सबसे बड़ी एक्सप्रेस ट्रांसपोर्टेशन कंपनी फेडरल एक्सप्रेस कॉर्पोरेशन (FedEx) अब उत्तर भारत के शहरों जैसे कि लखनऊ के छोटे और मझोले उद्यमियों (SMEs) को अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुँचाने के लिए अपने सशक्त नेटवर्क के ज़रिए मदद कर रही है। इसके तहत भारत से आने-जाने वाली कुल 23 साप्ताहिक उड़ानों का संचालन किया जा रहा है।


FedEx International Priority®: अत्यावश्यक शिपमेंट्स को 2–3 कार्यदिवसों में प्रमुख वैश्विक बाजारों में पहुँचाया जाता है।FedEx International Connect Plus® (FICP): 14 एएमईए बाजारों में किफायती अंतरराष्ट्रीय ई-कॉमर्स शिपिंग, 1–3 दिनों में डिलीवरी।*


और तो और, लखनऊ में फेडेक्‍स डिजिटल इंटेलिजेंस के लिये निवेश कर रही है, ताकि एसएमई अपने परिचालन को आसान बना सकें और शिपमेंट की पूरी विजिबिलिटी को बेहतर कर सकें।फेडेक्‍स इम्‍पोर्ट टूल  (एफआईटी) रियल-टा‍इम ट्रैकिंग, डिजिटल डॉक्‍युमेंटेशन और पूर्वसक्रिय अलर्ट्स से आयातों को कारगर बनाता है।फेडेक्‍स® डिलीवरी मैनेजर इंटरनेशनल  (एफडीएमआई) ग्राहकों को डिलीवरी की प्राथमिकता तय करने की सुविधा देता है।
फेडेक्‍स शिप मैनेजर ™ लेबल जनरेशन और कागजी कामों को ऑटोमेट करता है, जबकि इलेक्‍ट्रॉनिक विद ओरिजिनल्‍स  फीचर डिजिटल सबमिशंस से कस्‍टम क्‍लीयरेंस में तेजी लाता है।


फेडेक्‍स वन-स्‍टॉप शॉप  (एफओएसएस) एक सिंगल और यूजर-फ्रैंडली प्‍लेटफॉर्म में फेडेक्‍स एक्‍सप्रेस और फेडेक्‍स लॉजिस्टिक्‍स को इंटीग्रेट करके लॉजिस्टिक्‍स को आसान बनाती है।फेडेक्‍स वैश्विक क्षमताओं को स्‍थानीय जानकारियों से मिलाकर भारत के एसएमई की आकांक्षाओं को सशक्‍त करने के लिये प्रतिबद्ध है। जैसा कि चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के साथ उसकी हालिया डिजिटल ब्रैंड फिल्‍म में दिखता है, फेडेक्‍स कुछ हटकर सोचने के उत्‍साह का समर्थन कर रही है। यह फिल्‍म बिजनेस के लिये हिम्‍मत से भरे सपनों को सराहती है  और कंपनी उन आइडियाज को दुनिया में सफलता की गाथाएं गढ़ने वाला बनाने के लिये उद्यमियों की सहायता कर रही है।
ज्‍यादा जानकारी के लिये फेडेक्‍स शिपिंग सर्विस साइट  को विजिट करें।  उद्गम और गंतव्‍य के अनुसार ट्रांजिट टाइम अलग हो सकते हैं। पूरी जानकारी के लिये, कृपया rates and transit time पेज पर जाएं।

Tags