समाजशास्त्र विभाग द्वारा सम्मान समारोह, पूर्व छात्र अभिषेक उपाध्याय सेना में चयनित

The Sociology Department held a felicitation ceremony for alumnus Abhishek Upadhyay, who has been selected for the army.
 
कार्यक्रम में समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. अनामिका सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।  इस अवसर पर मुख्य नियंता प्रो. वीणा सिंह, डॉ. ओमप्रकाश सिंह, लेफ्टिनेंट डॉ. देवेन्द्र कुमार चौहान, डॉ. दिनेश त्रिपाठी, डॉ. अर्चना शुक्ला, सीमा पाण्डेय एवं नीरज पाण्डेय सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

बलरामपुर। एम.एल.के. पी.जी. कॉलेज बलरामपुर के समाजशास्त्र विभाग की ओर से सोमवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभाग के पूर्व छात्र अभिषेक उपाध्याय के भारतीय सेना में चयन होने पर उन्हें सम्मानित किया गया।

समारोह में उपस्थित महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव रिटायर्ड कर्नल संजीव कुमार वार्ष्णेय ने अभिषेक उपाध्याय को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जे. पी. पाण्डेय ने चयनित छात्र को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अभिषेक की यह उपलब्धि वर्तमान विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है और उन्हें भी लक्ष्य के प्रति समर्पित रहकर परिश्रम करने की सीख देती है।

कार्यक्रम में समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. अनामिका सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मुख्य नियंता प्रो. वीणा सिंह, डॉ. ओमप्रकाश सिंह, लेफ्टिनेंट डॉ. देवेन्द्र कुमार चौहान, डॉ. दिनेश त्रिपाठी, डॉ. अर्चना शुक्ला, सीमा पाण्डेय एवं नीरज पाण्डेय सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Tags