सेठ एम आर जयपुरिया गोयल कैंपस में "सम्मान समारोह" का आयोजन किया गया
"Honor Ceremony" was organized at Seth MR Jaipuria Goyal Campus
May 28, 2024, 15:52 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पांडेय ).सीबीएसई दसवीं और बारहवीं में शानदार सफलता अर्जित करने के लिए विद्यालय प्रशासन की ओर से "सम्मान समारोह" का आयोजन किया गया।इस अवसर पर गोयल इंस्टिट्यूटस के चेयरमैन महेश अग्रवाल ,प्रधानाचार्या डॉ. रीना पाठक एवं अन्य गणमान्य अतिथि एवं छात्रों के माता पिता उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रशासन की ओर से कक्षा दसवीं की अदिति सिंह को (14200) कंप्यूटर में सर्वोच्च अंक अर्जित करने के लिए काव्या,अलंकृति, शांभवी, अनन्यमणि , नित्या, सौरभ को 2100 रुपए की धनराशि प्रदान की गई। वही कक्षा बारहवीं के सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाले जीवविज्ञान के छात्र उस्मान मोहम्मद( 12100 ) महर्षिमणि त्रिपाठी,विष्णु वर्मा, जया वर्मा ,सुधांशु मणि को 2100 की धनराशि प्रदान कर विद्यालय ने उनका सम्मान किया। प्रधानाचार्या ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामना दी।