यादगार हो गया FIeMITS (फ़िमीट्स) का Fest o Beats (फेस्ट ओ बिट्स)

Fest o Beats of FIeMITS became memorable
 
Fest o Beats of FIeMITS became memorable
 लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।राजधानी लखनऊ के कल्याणपुर में स्थित FIeMITS Media and IT Institute में शनिवार की शाम यादगार हो गई। मौका था ‘फिमीट्स फेस्ट ओ बिट्स’ का। हर साल की तरह इस साल भी फिमीट्स ने धूमधाम से इस  दो दिवसीय17जनवरी तथा 18जनवरी को महोत्सव का आयोजन किया।

 नुक्कड़ नाटक ने जहां माहौल को खुशनुमा बनाने के साथ बड़ा संदेश दिया वहीं फैंसी ड्रेस, नृत्य एवं गायन ने सबका मन मोह लिया। तमाम रंगारंग प्रतिष्पर्धात्मक कार्यक्रमों के साथ संस्थान की सबसे विशेष प्रस्तुति फैशन शो आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा।

 महोत्सव में कॉलेज के छात्र-छात्राओं समेत बाहर से आए प्रतिभागियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 

कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के प्रेसिडेंट श्री पी के सिंह तथा अन्य के द्वारा दीप प्रज्वलन कर  की गई। मुख्य अतिथि के रूप में आकाशवाणी के रेडियो जॉकी  अनवारूल हसन  तथा रेडियो 100.7 रेनबो की अनुपमा शरद  मौजूद रही व अतिथि के रूप में दूरदर्शन के एंकर ओम प्रकाश एवं दूरदर्शन की एंकर पूजा विमल के  साथ दूरदर्शन के एंकर अदनान अहमद तथा युवा शायरा अक्षिता मौर्या (सफ़ीना )भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
 ‘ 

फोटोग्राफी, ड्रॉइंग, निबंध प्रतियोगिता जैसी प्रतिष्पर्धात्मक प्रतियोगिताओं ने कार्यक्रम को और रोचक बना दिया। प्रतिभागियों ने अपनी कला और हुनर से सबका ध्यान आकर्शित करते हुए कार्यक्रम को बांधे रखा। 

आयोजन में राजधानी के विभिन्न प्रतिष्ठित फूड स्टॉल भी थे, जो अलग-अलग चटपटे व्यंजनों से सजे थे। महोत्सव में आए लोगों ने खूब चटकारे लिए और स्वाद चखा। बच्चे, छात्र, युवा, बुजुर्ग सभी ने इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की समन्वयिका तनिष्का शुक्ला ने बताया कि कल्याणपुर में इस आयोजन का उद्देश्य आपसी सद्भाव को बढ़ाने के साथ राजधानी को स्वच्छ निर्मल बनाए रखने के लिए, जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देष्य को लेकर किया गया है। 

कार्यक्रम के दौरान प्रेसिडेंट पी के सिंह, ट्रेजरार  देवेंद्र कालरा, सेक्रेटरी संतोष कुमार त्रिपाठी, चीफ इनफॉर्मेशन  ऑफिसर मोहम्मद एजाज़, एमडी राजीव रतन, एडिशनल  डायरेक्टर प्रीति श्रीवास्तवा तथा  सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और सहायक प्रवक्ता तथा अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Tags