पुलिस महानिदेशक उ०प्र० को सौंपा गया FICCI Smart Policing Award
FICCI Smart Policing Award presented to Director General of Police, Uttar Pradesh
Thu, 6 Mar 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।प्रशान्त कुमार पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० को अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था / एसटीएफ द्वारा दिनांक 04-03-2025 को फिक्की फेडरेशन हाउस नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में पहल त्रिनेत्र 2-0 के Crime Investigation & Prosecution कटेगरी में प्राप्त FICCI Smart Policing Award सौंपा गया।
उल्लेखनीय है कि फिक्की अवॉर्ड हेतु नामित 16 राज्य पुलिस बलो 6 सीएपीएफ व अन्य केन्द्रिय एजेन्सियों सहित 23 संगठनो की 129 प्रविष्टिया में उ०प्र० पुलिस को सबसे अधिक चार कटेगरी में स्मार्ट पुलिसिंग पुरस्कार प्रदान किया गया था। जिसमें पुलिस महानिदेशक उ०प्र० और अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था को त्रिनेत्र 2.0 पहल के लिए सम्मानित किया गया। पुलिस महानिदेशक उ०प्र० द्वारा इस पहल के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन में सम्मलित समस्त अधिकारी / कर्मचारियों को बधाई दी गयी।