अज्ञात कारणों से रिहायशी झोपड़ी में लगी आग, नौ बकरियां जिंदा जलीं
A residential hut caught fire due to unknown reasons, nine goats burnt alive.
Wed, 7 Jan 2026
गड़वार (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनौली ग्राम सभा के गोविंदपुर (बिंद टोली) में सोमवार देर रात एक दर्दनाक अगलगी की घटना सामने आई। यहां रामजीत बिंद की रिहायशी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसमें झोपड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई तथा उसमें बंधी नौ बकरियां जिंदा जलकर मर गईं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामजीत बिंद बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। सोमवार की रात उनकी पत्नी और चार छोटे बच्चे खाना खाकर झोपड़ी में सो रहे थे। झोपड़ी में ही नौ बकरियां भी बंधी हुई थीं। देर रात अचानक झोपड़ी में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख परिजन किसी तरह बाहर निकलकर शोर मचाने लगे।
शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। देखते ही देखते पूरी झोपड़ी जलकर राख हो गई। इस हादसे में झोपड़ी में रखा राशन, बिस्तर सहित गृहस्थी का पूरा सामान जलकर नष्ट हो गया, वहीं नौ बकरियां झुलसकर मौके पर ही मर गईं।
सूचना मिलते ही मौके पर हल्का नायब तहसीलदार प्रदीप यादव, लेखपाल दिलीप सिंह तथा हल्का दरोगा हाफिज खान पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया। साथ ही पूर्व प्रधान राजेश बिंद, करन साहनी सहित कई ग्रामीण भी मौके पर मौजूद रहे।
पीड़ित परिवार ने प्रशासन से सहायता एवं मुआवजे की मांग की है। प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई और रिपोर्ट तैयार किए जाने की बात कही गई है।
