Powered by myUpchar
उत्तर प्रदेश में प्रथम पुलिस हैंडबॉल क्लस्टर प्रतियोगिता 2024-25 का भव्य-शुभारम्भ
Grand inauguration of the first Police Handball Cluster Competition 2024-25 in Uttar Pradesh
Tue, 8 Apr 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पोर्ट कंट्रोल बोर्ड के तत्वावधान में 35 वीं वाहिनी पी०ए०सी० लखनऊ के प्रागण में प्रथम पुलिस हँडबॉल क्लस्टर प्रतियोगिता 2024-25 का उद्घाटन समारोह अत्यंत गरिमामयी वातावरण में हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। प्रथम पुलिस हँडबॉल क्लस्टर प्रतियोगिता का शुभारंभउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में किया गया।
उक्त प्रतियोगिता में देश के 29 राज्य/अर्द्धसैनिक बल की कुल 75 टीमें के 1341 खिलाडी प्रतिभाग कर रहे है, जिसमें हैण्डबाल प्रतियोगिता में पुरुष खिलाड़ियो की 25 टीम व महिला खिलाड़ियो की 12 टीम कुल 37 टीम एवं बास्केटबाल प्रतियोगिता में पुरूष खिलाड़ियो की 27 टीम व महिला खिलाड़ियो की 11 टीम कुल 38 टीमे प्रतिभाग करेगी। प्रतियोगिता में हैण्डबाल का आजोयन 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ, 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में और बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) लखनऊ एवं लॉ मार्टिनियर गर्ल्स/ब्वायज कालेज लखनऊ में किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य पुलिसकर्मियों में आपसी समन्वय, उत्साहवर्धन एवं खेल कौशल के माध्यम से सशक्त व सुदृढ़ पुलिस प्रणाली का निर्माण करना है।
पुलिस महानिदेशक उ०प्र० द्वारा प्रथम अखिल भारतीय पुलिस हँडबॉल क्लस्टर (बास्केटबॉल / हैंडबॉल) 2024-25 प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर अपने स्वागत भाषण में कहा गया कि मा० मुख्यमंत्री की 'कुशल खिलाडी योजना' जैसी दूरदर्शी पहल के माध्यम से उ०प्र० ने खेलो के क्षेत्र में एक नई पहचान बनाई है। जिससे प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। यह आयोजन केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं बल्कि अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास का उत्सव है।
पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि उत्तर प्रदेश पुलिस स्पोर्ट कंट्रोल बोर्ड द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एवं कुशल प्रशिक्षकों के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस में खेल संस्कृति, खेल कौशल और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों से आह्वान करते हुए कहा गया कि खेल को खेल की भावना से खेले तथा अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करें और उत्तर प्रदेश से मधुर स्मृतियां अपने साथ अपने प्रदेश में लेकर जाएं। अन्त में सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और अधिकारियों को इस प्रतियोगिता की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आयोजन नई प्रतिभाओ के लिए एक सशक्त मंच साबित होगा।
मुख्यमंत्री उ०प्र० द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि 'खेल केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं, अपितु अनुशासन, सौहार्द और सामूहिकता की जीवंत अभिव्यक्ति है। उत्तर प्रदेश पुलिस बल द्वारा इस प्रकार का आयोजन निःसंदेह प्रशंसनीय एवं प्रेरणादायक है, जो बल के शारीरिक सुदृढ़ता के साथ-साथ मानसिक नवोन्मेष को भी प्रोत्साहित करता है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक पी०ए०सी० सुजीत पाण्डेय, पुलिस महानिरीक्षक पी०ए०सी० मध्यजोन प्रितिन्दर सिंह सहित गणमान्य व्यक्ति, वरिष्ठ अधिकारीगण, खेल संरक्षक एवं प्रतिभागी खिलाड़ी तथा मीडिया बंधु उपस्थित रहे।