एमएलके पीजी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्रथम सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू , कुलपति प्रो. रवि शंकर सिंह ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण

मंगलवार सुबह 08:30 बजे से परीक्षा की पहली पाली शुरू हुई। इसी दौरान कुलपति प्रो. रवि शंकर सिंह अपनी निरीक्षण टीम के साथ परीक्षा केंद्र पहुंचे। उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जे. पी. पाण्डेय के साथ परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया तथा परीक्षा के सुचारु एवं निष्पक्ष संचालन के लिए की गई व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। कुलपति ने केंद्र पर अपनाई गई सतर्कता एवं अनुशासनात्मक व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।

प्राचार्य प्रो. जे. पी. पाण्डेय ने जानकारी दी कि इस परीक्षा केंद्र पर एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर के साथ-साथ शक्ति स्मारक संस्थान, दुल्हिनपुर के परीक्षार्थी भी सम्मिलित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में सीड टेक्नोलॉजी विषय की परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें पंजीकृत 101 परीक्षार्थियों में से 100 उपस्थित रहे, जबकि एक परीक्षार्थी अनुपस्थित पाया गया।

निरीक्षण के दौरान कुलपति एवं प्राचार्य के साथ प्रो. पी. के. सिंह, प्रो. वीणा सिंह, प्रो. राघवेंद्र सिंह, प्रो. एस. पी. मिश्र, प्रो. रेखा विश्वकर्मा, प्रो. अशोक कुमार, परीक्षा प्रभारी डॉ. लवकुश पाण्डेय, सह परीक्षा प्रभारी डॉ. सुनील कुमार शुक्ल तथा डॉ. एस. के. त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
