Powered by myUpchar

पांच दिवसीय ऋषि बोधोत्सव एवं आर्य समाज का 150 वा स्थापना दिवस सम्पन्न

Five-day Rishi Bodhotsav and 150th foundation day of Arya Samaj concluded
 
Utgg
रुड़की/लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। बीटीगंज आर्य समाज का पांच दिवसीय ऋषि बोधोत्सव एवं आर्य समाज का 150 वा स्थापना दिवस संपन्न हुआ। यह धार्मिक उत्सव 19 मार्च से प्रारंभ होकर 23 मार्च को आर्य उपवन में संपन्न हुआ।
5 दिन तक इस धार्मिक उत्सव में विद्वान स्वामी सोमदेव के प्रवचन एवं भजन उपदेशक जयपाल आर्या की मधुर भजन का लाभ उपस्थित भक्त जनों ने उठाया।  धार्मिक उत्सव के अंतिम दिन पुरोहित सत्येंद्र आर्या द्वारा यज्ञ संपन्न हुआ इस अवसर पर जजमान की भूमिका की कुंवर इंद्रपाल सिंह परिवार ने निभाई। विद्वान सोमदेव ने अपने ओजस्वी प्रवचन में भारत में आर्य समाज के संघर्षों पर प्रकाश डाला।
Hfv
इस अवसर पर हरफूल राठी, उर्मिला राठी, राजकुमार अनेजा, विजय सिंह वर्मा, मनोज शर्मा, सुबोध आर्या अमरेशआर्या, संदीप यादव मंत्री आर्य समाज रामनगर स्वामी ब्रह्मानंद , राजेंद्र सेवक,, सतीश आर्या, रागिनी मित्तल, आलोक द्विवेदी, राजेशआर्या, भीष्म गिरी गोस्वामी आदि भक्त जनों में उपस्थित होकर धार्मिक आयोजन का लाभ उठाया एवं ऋषि लंगर का प्रसाद ग्रहण किया।
Gdfv
अंत में आर्य समाज प्रधान उदयवीर सिंह, मंत्री चौधरी सत्यपाल सिंह एवं कोषाध्यक्ष डॉक्टर अरुणात्यागी ने सफलतापूर्वक आयोजन के लिए सहयोगियों का का आभार प्रकट किया।

Tags